Shakun Apshakun Sanket: शकुनशास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाएं शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देती हैं. इन घटनाओं से पता चलता है कि जीवन में कुछ अनहोनी होने वाली है या नहीं. शकुन शास्त्र के अनुसार कुछ अशुभ घटनाएं जैसे कि किसी खास पशु-पक्षी का दिखना, अचानक छींकना, किसी के रोने की आवाज, बिल्ली का रास्ता काटना ऐसी कुछ घटनाएं शकुन-अपशकुन का संकेत देती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में. 


शुभ संकेत देती हैं ये घटनाएं


किसी जरूरी काम से घर से निकल रहे हों और आपको रास्ते में गाय दिख जाए तो यह बहुत शुभ माना जाता है. घर से निकलते ही अगर आपको गाय के रंभाने की आवाज सुनाई दे जाए तो माना जाता है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं, वो जरूर पूरे होंगे. आपको अपने काम में शुभ परिणाम मिलेंगे. अगर आप काम के लिए घर से निकल रहे हों और कोई महिला अपने गोद में बच्चा लिए दिखाई दे जाए तो यह भी बहुत अच्छा माना जाता है. 



घर से निकलते ही अगर किसी बुजुर्ग व्यक्ति का शव पूरे गाजे-बाजे के साथ दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके सारे कार्य जल्द पूरे होने वाले हैं. वहीं अगर कहीं आपको बिल्ली का बच्चा दिखाई दे तो इसका अर्थ है की आपको धन लाभ होने की संभावना है.


घर की छत पर अगर कोई पक्षी कोई आभूषण गिराकर चला जाए तो इसका मतलब है कि आप पर जल्द लक्ष्मी मां की कृपा बरसने वाली है. वहीं घर से निकलते समय किसी भिखारी का मिलना भी शुभ माना जाता है. भिखारी को कुछ दान देकर ही आगे बढ़ना चाहिए. माना जाता है कि इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है.


अपशकुन संकेत देने वाली घटनाएं


कुछ घटनाएं जीवन में अनहोनी होने का संकेत देती हैं. अगर आपके हाथ से बार-बार दूध गिरे तो यह एक अशुभ घटना मानी जाती है. यह घटना सकंते देती है कि आपको जल्द ही कोई बड़ी धन हानि हो सकती है. वहीं अगर अचानक से कौवा कंधे पर आकर बैठ जाए तो यह भी आने वाले दुर्भाग्य की तरफ इशारा करता है. सोने का आभूषण खो जाना भी धन हानि और मान-सम्मान में कमी का संकेत देता है. वहीं अगर आप घर से बाहर निकल रहे हों और रास्ते में कोई सिक्का या नोट मिल जाए तो इसका मतलब है कि आपके काम में कोई अड़चन आ सकती है.


ये भी पढ़ें


बुध के उदय से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, करियर-व्यापार में होगा मुनाफा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.