Shakun Apshakun: अपशकुन मानी जाती हैं यह 5 बातें, जानें किन घटनाओं का मिलता है संकेत
Shakun Apshakun In Hindi: अपशकुन होने पर कार्यों में रुकावट आती है. शकुन शास्त्र में कुछ ऐसे अपशकुन बताए गए हैं जो किसी अप्रिय घटना का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Shakun Apshakun Sanket: शकुन शास्त्र के अनुसार जीवन में घटने वाली कई घटनाएं किसी न किसी शकुन-अपशकुन का संकेत देती हैं. कई ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करना शुभ माना जाता है. वहीं कुछ चीजों को बहुत अपशकुन माना जाता है. कहा है कि अपशकुन होने पर कार्यों में रुकावट आती है और कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. शकुन शास्त्र में कुछ ऐसे अपशकुन बताए गए हैं जो किसी अप्रिय घटना का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
दूध से जुड़ा अपशकुन
कभी-कभार दूध का उबलकर गिरना आम बात है लेकिन ऐसा अक्सर होता हो तो यह अपशकुन माना जाता है.यह किसी बड़ी दुर्घटना या हानि होने का संकेत है.
पानी से जुड़ा अपशकुन
शकुन शास्त्र के अनुसार नल से लगातार पानी टपकना बड़ी धन हानि का संकेत देता है. बाथरूम में खाली बाल्टी देखना भी अपशकुन माना जाता है. कहा जाता है कि खाली बाल्टी आर्थिक और मानसिक परेशानी देती है. इसलिए हमेशा बाथरूम में बाल्टी को भरकर रखें.
टूटा कांच
शकुन शास्त्र में कांच की चीजों का टूटना बहुत अपशकुन माना जाता है. अगर कांच का कोई सामान टूट गया है तो इसे घर से तुरंत बाहर कर देना चाहिए. माना जाता है कि टूटा कांच घर में दरिद्रता लाता है.
चाकू से जुड़ा अपशकुन
शकुन शास्त्र में चाकू का गिरना भी अशुभ माना गया है. चाकू को आग के पास रखना भी अपशकुन माना जाता है. मान्यता है कि छुरी-कांटे को एक-दूसरे के ऊपर रखने से घर में कलह बढ़ता है.
छींक का अपशकुन
घर से निकलते समय कोई छींक दो तो इसे भी बहुत अपशकुन माना जाता है. कहा जाता है कि इससे काम में रुकावट आ जाती है. ऐसे में तुरंत घर से निकलने की बजाय थोड़ी देर रुक कर और पानी पीकर बाहर निकलना चाहिए.
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, प्रसन्न होंगे कृष्ण भगवान
Name Astrology: तेज दिमाग और स्वभाव से मिलनसार, H नाम वालों में है ढेरों खूबियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.