Shakun Apshakun Sanket: शकुन शास्त्र के अनुसार सपने में या आते-जाते कुछ पशु-पक्षियों का दिखना बहुत अपशकुन माना जाता है. यह संकेत देते हैं कि आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटने वाली है. इनका दिखना बताता है कि भविष्य में हमारे साथ कुछ गलत हो सकता है. आइए जानते हैं कि किस तरह के पशु-पक्षी अपशकुन माने जाते हैं.


कौए का दिखना


सपने में बार-बार कौए का दिखना बहुत अपशकुन माना जाता है. अगर आपको सपने में किसी मृत शरीर के आसपास ढेर सारे कौए दिखाई देते हैं ये बहुत अपशकुन माना जाता है.  घर के आस-पास बहुत सारे कौओं का एक साथ दिखाई देने का मतलब है कि आप जल्दी ही किसी मुसीबत में फंस सकते हैं.


गिरगिट का दिखना


रास्ते में आते-जाते या घर के पास कहीं बार-बार गिरगिट दिखे तो यह संकेत हो सकता है कि आपके काम में रुकावट आने वाली है. यह भी हो सकता है कि आपका कोई बनता-बनता काम बिगड़ जाए या फिर आपको पैसे मिलने में देरी हो जाए. 


चील का दिखना


बार-बार चील का दिखना भी अशुभ संकेत माना जाता है. शकुन शास्त्र में चील का संबंध मृत परिजनों से बताया गया है. आते-जाते बार-बार चील दिखे तो समझ जाइए कि आपको पितरों की आत्मा भटक रही है और उनकी शांति के लिए आपको पूजा-पाठ आदि करवाने पड़ेंगे.


सांप का दिखना


किसी निर्जन स्थान पर बार-बार सांप दिखे तो हो सकता है कि तो समझ लीजिए जल्दी ही आप पर कोई मुसीबत आ सकती है या आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है. इस समय आपको कोई भी काम बहुत सोच-समझकर करना चाहिए.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 


 


Name Astrology: खुशमिजाज स्वभाव, आत्मविश्वास से भरपूर और यारों के यार... ऐसे होते हैं F नाम वाले लोग


Swapna Shastra: सपने में दिखें बादल तो बदल सकता है आपका भाग्य, स्वप्न शास्त्र से जानें इसके मायने