Shakun Apshakun: उबलते दूध का गिरना क्यों माना जाता है अपशकुन? मिलते हैं ये संकेत
Milk Superstitions: ज्योतिष शास्त्र में दूध को चन्द्रमा का कारक माना गया है और इसका गिरना बहुत अपशकुन होता है. दूध बार-बार गिरने से चंद्र दोष लगता है. यह कई तरह के अशुभ संकेत देता है.
Inauspicious Signs: शकुन शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में होने वाली हर एक छोटी चीज का खास महत्व होता है. शकुन शास्त्र में कुछ चीजें शुभ मानी जाती हैं तो कुछ अशुभ. इसके अनुसार दूध को भी कई शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार उबलता हुआ दूध गिरना बहुत अपशकुन होता है.
दूध को चंद्रमा का कारक माना जाता है. माना जाता है कि गैस पर चढ़ा दूध बार-बार गिरने से चंद्र दोष लगता है और घर में अशुभ घटनाएं होने लगती हैं. आइए जानते हैं कि शकुन शास्त्र के अनुसार उबला दूध गिरने पर किस तरह के अशुभ संकेत मिलते हैं.
उबलता दूध गिरने के अशुभ संकेत
- शकुन शास्त्र के अनुसार गैस पर उबलता दूध बार-बार गिरने से घर के सदस्यों की मानसिक स्थिति प्रभावित होती है. गैस पर दूध गिरने से चंद्र दोष बढ़ता है और इसकी वजह से घर में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है. इसका आर्थिक तौर पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है.
- गैस पर दूध उबालते समय आग का इस्तेमाल होता है. आग को मंगल का कारक कहा जाता है. मंगल और चंद्रमा एक-दूसर के घोर विपरीत माने जाते हैं. बार-बार उबलता दूध गिरने से परिवार में झगड़े की स्थिति पैदा होती है. चंद्रमा और मंगल के मिलने से घर में दरिद्रता आने लगती है.
- कभी-कभी दूध गिरना एक सामान्य बात है लेकिन अक्सर इसका गिरना इस बात की तरफ इशारा करता है कि घर में कोई वास्तु दोष है. वास्तु दोष के कारण घर में कभी भी सुख-समृद्धि नहीं आती है और पैसों की तंगी हमेशा बनी रहती है.
- घर का कोई सदस्य किसी जरूरी काम से बार जा रहा हो और उसी समय गैस पर चढ़ा दूध खौलकर गिर नीचे जाए तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है. ऐसे में हो सकता है कि आप जिस काम से बाहर जा रहे हों वो पूरा ना हो. उबलता दूध गिरना किसी बीमारी के आने की तरफ भी इशारा करता है.
ये भी पढ़ें
झाड़ू से जुड़ी ये गलतियां आपको कर सकती हैं कंगाल, जानें इसे रखने का नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.