Crow Symbolism: हिंदू धर्म में कौवे को यम का दूत माना जाता है और इसलिए लोग कौवे को अशुभ मानते हैं. अगर कौवों का झुंड घर की छत पर आकर शोर करने लगे तो माना जाता है कि घर के मालिक पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है.  


कौवा अगर किसी सूखे हुए पेड़ पर बैठा दिखाई दें तो यह रोग का सूचक होता है. लांकि शकुन शास्त्र के अनुसार कई कौवा लाभ का भी संकेत देता है. आइए जानते हैं कि भाग्य बदलने से पहले कौवा क्या संकेत देता है. 


कौवे से जुड़े  शुभ संकेत (Good Omen of Crows)



  • सूर्योदय के समय घर के सामने कौवों का आकर बोलना अच्छा शकुन माना जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार, यह मान-प्रतिष्ठा और धन लाभ देने का संकेत है. अगर कोई कौवा अपनी चोंच से भूमि खोदता हुआ दिखाई दे तो माना जाता कि जल्द ही आकस्मिक धन का लाभ हो सकता है.

  • पीछे से कौवे की आवाज आना भी एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि जल्दी ही आपको अपनी समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है.

  • वहीं कौवा अगर चोंच में तिनका या रोटी का टुकड़ा लिए दिखाई देता है तो समझ लीजिए कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है. या फिर आपको कीमती वस्तु प्राप्त हो सकती है.

  • रास्ते में पानी पीता हुआ कोई कौवा दिखाई देना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपकी किस्मत खुलने वाली है. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी.

  • कौवा अगर पीठ पीछे से आता है तो भी लाभ का संकेत मिलता है. कौवा दाईं तरफ से उड़कर बाईं तरफ जाए तो व्यक्ति को यात्रा में सफलता मिलती है. किसी भी यात्रा से पहले कौवे को दही-चावल का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

  • अगर कोई कौवा आपके सामने खाना खा रहा है, तो यह आपके लिए शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि जल्द ही आपकी सारी इच्छाएं पूरी होने वाली हैं.

  • सोमवार के दिन कौवे को देखना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. यह आपके लिए सफलता का संकेत हो सकता है. वहीं  मंदिर के पास कौवे को देखना ईश्वरीय आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है.



ये भी पढ़ें


सावन का महीना कब शुरू हो रहा है? जानिए किस दिन पड़ेगा पहला सोमवार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.