Shani Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष लिहाज से 2022 काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस साल शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शनि करीब ढाई साल बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है लेकिन 2022 में शनि ग्रह दो बार राशि बदलेगा. एक बार 29 अप्रैल 2022 में तो दूसरी बार 12 जुलाई में. शनि की इस चाल के कारण इस साल 8 राशियां शनि की चपेट में आ जायेंगी. जानिए एक ही साल में शनि के दो बार राशि बदलने की क्या है वजह और किन राशियों पर रहेगी शनि साढ़े साती तो किन पर ढैय्या.
1 जनवरी 2022 से 28 अप्रैल 2022 तक: इस दौरान शनि मकर राशि में विराजमान रहेंगे. धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी तो मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या. धनु वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण, मकर वालों पर दूसरा चरण तो कुंभ राशि वालों पर इसका पहला चरण रहेगा.
29 अप्रैल 2022 से 11 जुलाई 2022 तक: इस अवधि में शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. इस दौरान मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी. जिसमें मकर वालों पर इसका आखिरी चरण, कुंभ वालों पर इसका दूसरा चरण तो मीन वालों पर पहला चरण रहेगा. वहीं कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या रहेगी. इस अवधि में धनु वाले शनि साढ़े साती से मुक्त रहेंगे तो मिथुन और तुला वाले शनि ढैय्या से.
12 जुलाई 2022 से 31 दिसंबर 2022: शनि 2022 में 5 जून को वक्री हो जायेंगे और अपनी वक्री चाल चलते हुए 12 जुलाई को फिर से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में शनि 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे. इस अवधि में जो राशियां शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से मुक्त हो गई थीं उन पर फिर से शनि का प्रभाव पड़ने लगेगा. इस दौरान धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी वहीं मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Astrology: श्रीरामचरितमानस की इन चौपाइयों को पढ़ने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होने की है मान्यता