Shani Amavasya 2022: साल की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या आज, इन राशियों पर होगी शनिदेव की कृपा
Shani Amavasya 2022 In Hindi: इस बार की शनिश्चरी अमावस्या बेहद खास है क्योंकि इस दिन सिद्ध पद्म और शिव जैसे योग भी बन रहे हैं. इन योग का असर 5 राशियों पर सबसे ज्यादा पड़ने वाला है.
![Shani Amavasya 2022: साल की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या आज, इन राशियों पर होगी शनिदेव की कृपा shani amavasya 2022 date lucky for these zodiac signs lord shani dev Shani Amavasya 2022: साल की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या आज, इन राशियों पर होगी शनिदेव की कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/07838acf4a05a62e19029889577e60081660285732968257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology: साल की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या 27 अगस्त को यानी आज है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान-पुण्य का खास महत्व होता है.पितरों के लिए तर्पण के लिए भी यह दिन बेहद ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है. इस बार की शनिश्चरी अमावस्या बेहद खास है क्योंकि इस दिन सिद्ध पद्म और शिव जैसे योग भी बन रहे हैं. इन योग का असर 5 राशियों पर सबसे ज्यादा पड़ने वाला है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर इन योगों का शुभ प्रभाव पड़ेगा. इन जातकों को उननकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. इनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से अधिक मजबूत होगी और समाज में इनका मान-सम्मान बढ़ेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों पर अभी में शनि की ढैय्या चल रही है. आज के दिन दान-दक्षिणा करने का आपको विशेष लाभ होगा. नौकरी ढूंढ रहे लोगों को सफलता मिलेगी. बिजनेस में अधिक मुनाफा होगा. आपको संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
कन्या राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी शनिश्चरी अमावस्या विशेष फलदायी रहने वाली है. आपको मेहनत के हिसाब से फल मिलेगा. आपकी आय में वृद्धि होगी और धन कमाने के नए अवसर मिलेंगे. आप जो भी नया काम शुरू करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.
तुला राशि
इस राशि में चल रही शनि की ढैय्या जल्द ही खत्म होने वाली है. ऐसे में आज के दिन शनिदेव की पूजा करना आपके लिए विशेष लाभकारी होगा. आपको जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और नौकरी करने वाले लोगों को नए अवसर मिलेंगे.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के ऊपर भी शनिदेव की कृपा बनी रहेगी. इस शनिश्चरी अमावस्या आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे और जीवन में आने वाली हर समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आज के दिन बन रहे शुभ योगों के प्रभाव से आपकी सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी.
Ganesh Chaturthi 2022: स्वर्ग से धरती पर आया है पारिजात का पुष्प, जानें गणपति को क्यों है प्रिय?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)