Shani Amavasya 2023 Significance, Shanishchari Amavasya 2023 Date: ज्योतिष में शनि को न्याय का देवता कहा गया है. ये सभी को उनके कर्मों के अनुसार फल देते है. जिनकी कुंडली में ये अशुभ होते हैं उनके जीवन में अनेकों परेशानियां भर देते हैं. इससे व्यक्ति का जीवन तबाह हो जाता है.
उसके हर काम में बाधा आती है. जमा पूंजी भी नष्ट होनी शुरू हो जाती है. नए-नए रोग होने लगते हैं. नौकरी में बाधा आनी शुरू हो जाती है. व्यापार में हानि होने लगती है. इस लिए हर व्यक्ति शनि देव को नाराज नहीं करना चाहता है. उनकी प्रसन्नता के लिए अनेक तरह के उपाय और टोटके करता है.
जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ हैं या जिन पर शनि दोष चल रहा है. उनके लिए यह सुनहरा अवसर आया है. 21 जनवरी 2023 को शनिश्चरी अमावस्या है.
इसी दिन मौनी अमावस्या भी है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न कर उनके दोषों से मुक्ति के लिए बहुत ही बेहतरीन मौका आया है. इस अवसर पर पीपल के पेड़ के ये टोटके करें. इससे आपको शनि दोष से मुक्ति मिलेगी और सुख समृद्धि के साथ धन में भी वृद्धि होगी.
शनि अमावस्या कब है? (Shani Amavasya 2023 Kab Hai)
पंचांग के अनुसार माघ मास की अमावस्या तिथि 21 जनवरी 2023, शनिवार के दिन पड़ रही है. इसी अमावस्या को शनि अमावस्या के साथ मौनी अमावस्या भी है. इस दिन शनि को प्रसन्न करने के साथ ही पितरों को भी याद किया जाता है, जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष या शनि दोष है, वे इस दिन उनकी शांति के लिए पीपल के ये उपाय करें.
पीपल के टोटके
शनिश्चरी अमावस्या के दिन सुबह-शाम पीपल के पेड़ की पूजा करें. पीपल की जड़ में दूध और जल अर्पित करें. इसके बाद पांच पीपल के पत्तों पर पांच प्रकार की मिठाई रखकर पीपल के पेड़ पास रख दें. मन में शनि देव के नाम का जाप करते हुए घी का दीपक जलाएं और सात परिक्रमा लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष और पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी और शनि की अशुभता दूर होगी.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.