Shanishchari Amavasya 2023: 21 जनवरी यानी आज साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या मनाई जा रही है. जब शनिवार के दिन कोई अमावस्या पड़ती है तो इसे शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है. शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा माना जाता है. शनि को न्याय का देवता कहा जाता है.


यानी अच्छा कर्म करने वालों को शनि शुभ परिणाम देते हैं वहीं बुरे कर्म करने वाले व्यक्तियों की शनि बुरी दशा करते हैं. शनिश्‍चरी अमावस्या वाले दिन पूजा-अर्चना से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं लेकिन इस कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए. आइए जानते हैं कौन से वो काम जो शनि अमावस्या के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए.


शनिश्चरी अमावस्या के दिन ना करें ये काम



  • अमावस्या के दिन तक देर तक सोने की गलती ना करें. इस दिन सुबह-सुबह उठकर स्नान करना चाहिए. घर में स्नान कर रहे हैं तो पानी में थोड़े से काले तिल और गंगाजल मिलाकर स्नान करें. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित कर पूजा-पाठ करना चाहिए.

  • शनिश्‍चरी अमावस्‍या के दिन किसी भी तरह का तामसिक भोजन और नशा नहीं करना चाहिए. इस दिन  मांस-मदिरा का सेवन करना पाप माना जाता है और ये कार्य करने से मन अशुद्ध होता है. शनिश्‍चरी अमावस्‍या के दिन तामसिक भोजन के सेवन से शनि के क्रोधा का सामना करना पड़ सकता है.

  • पुराणों के अनुसार शनिदेव गरीबों और असहायों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जो लोग भी इनका अपमान करते हैं उन पर कभी भी शनिदेव की कृपा नहीं होती है. इसलिए शनिश्‍चरी अमावस्‍या के दिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

  • शनिश्‍चरी अमावस्‍या के दिन भूलकर भी घर में लोहा, लोहे से बनी चीजें, नमक, काली उड़द दाल, काले रंग के जूते और तेल घर में नहीं लाना चाहिए. मान्यताओं के मुताबिक शनिवार के दिन ये चीजें घर में लाने से घर में दरिद्रता आती है. अगर कंगाली से बचना चाहते हैं तो शनिवार के दिन ये चीजें ना खरीदें. 

  • शनिवार के दिन कैंची, चाकू या कोई भी धारदार चीज नहीं खरीदनी चाहिए. माना जाता है कि इस दिन खरीदी गईं धारदार चीजें रिश्तों में तनाव लेकर आती हैं. अगर जरूरत है तो इसे किसी और दिन खरीदें. 

  • शनि अमावस्या की रात किसी भी तरह की सुनसान जगह जैसे श्मशान घाट या कब्रिस्तान के पास जाने से बचना चाहिए. माना जाता है कि अमावस्या की रात नकारात्मक और बुरी शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं और लोगों को अपने चपेट में ले लेती हैं.


ये भी पढ़ें


आज मनाई जा रही है मौनी अमावस्या, जानिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.