Shani Ast 2023, Shani Ast Bad Effect: ज्योतिष में शनि को क्रूर एवं महाक्रोधी ग्रह माना गया है. इनका रंग काला है और इनके हाथ में धनुष बाण है. इनकी सवारी कौआ है. शनि अनुशासन, अखंडता, विनम्रता, दायित्व और तपस्या से विशेष संबंध रखते हैं.
इनकी राशि परिवर्तन, चाल परिवर्तन और स्थिति परिर्वतन का जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. पंचांग के अनुसार, शनि 30 जनवरी को रात्रि 12.06 मिनट से कुंभ राशि में अस्त होने जा रहें हैं. वे 6 मार्च 2023 की रात 11.36 मिनट तक अस्त अवस्था में कुंभ राशि में अस्त रहेंगे.
जब शनि अस्त होते हैं तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. शनि के अस्त होने से इन राशियों को नौकरी और व्यापार में नुकसान होने के संकेत हैं. जिसकी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो सकती है. इस लिए इन राशि वालों को शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए ये उपाय करने चाहिए.
शनि अस्त होकर इन राशियों की आर्थिक स्थिति करेंगे पस्त
वृषभ राशि: इसका प्रभाव आपके पेशेवर जीवन पर पड़ सकता है. इस दौरान आपको मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा. आपके माता-पिता की सेहत ख़राब हो सकती है. यदि आप नौकरी को बदलने की सोच रहें हैं तो अभी ठहरिये क्योंकि इसके लिए समय अनुकूल नहीं है.
कर्क राशि: शनि आपकी कुंडली के 8वें भाव में अस्त होंगे. करियर और व्यापार में हानि हो सकती है. इस लिए इन्हें अति सावधानी बरतनी होगी. सेहत भी खराब हो सकता है. निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है.
कुंभ राशि: शनि के अस्त होने के प्रभाव से आपकी सेहत ख़राब हो सकती है. इस लिए इस दौरान आप खानपान पर ध्यान दें. अपनी वाणी पर कंट्रोल करें क्योंकि करीबियों के साथ बहस होने के आसार हैं. जीवनसाथी और लव पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. इस लिए किसी विषय को प्रतिष्ठा का विषय न बनाएं. अन्यथा परिवार बिखरने तक की नौबत आ सकती है. आपके काम-धंधे पर भी विपरीत असर पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि: शनि आपके चतुर्थ भाव में अस्त होंगे. यह भौतिक सुखों का स्थान माना जाता है. शनि अस्त के असर से आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी होगी. नौकरी और व्यापार के अवसर पर रुपये और पैसों के लेन देन की वापसी में दिक्कतें आयेंगी.
शनि अस्त के उपाय : शनिवार के दिन नारियल का मुंह काटकर उसमें शक्कर और आटा भर दें. इसके बाद इसे चीटियों के स्थान पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते है और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.