Shani Ast 2023, Shani Uday 2023, Lucky Zodiac Sign: मार्च महीने में शनि देव उदित होने जा रहे हैं. होली के ठीक पहले 6 मार्च 2023 को रात्रि 11:36 पर शनि कुंभ राशि में उदित होंगे. ऐसे में जो लोग शनि के अस्त होने के कारण परेशानियां झेल रहे थे, उनकी परेशानी शनि उदय के बाद समाप्त हो जाएगी. ज्योतिष के अनुसार शनि के उदित होने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशियों के लिए शनि उदय काफी शुभ होगा और इन राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे.
ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे क्रूर और शक्तिशाली ग्रह के रूप में जाना जाता है. सभी ग्रहों में शनि धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. शनि के उदय और अस्त होने को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों के जीवन पर प्रतिकूल और अनुकूल तरह से पड़ता है.
इससे पहले शनि 31 जनवरी 2023 को अस्त हुए थे. शनि अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है. लेकिन अब शनि 6 मार्च 2023 को कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं. इससे कुछ राशि के लोगों को लाभ ही लाभ होगा. बता दें कि शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. ऐसे में शनि का अपनी राशि कुंभ में उदय होना किन राशियों के लिए लाभकारी होगा आइये जानते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)- शनि उदय का लाभ वृषभ राशि के जातकों को मिलेगा. शनि नवम और दशम भाव के स्वामी हैं और इस राशि के लोगों के लिए यह योग कारक ग्रह भी है. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. शुक्र और शनि ग्रह के बीच मित्रता का भाव है. शनि उदय के बाद वृषभ राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके सभी रुके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी और व्यापार में उन्नति आएगी.
उपाय- 'ॐ विश्वानि देव सवितर्दुरितानि परासुव यद् भद्रं तन्न आ सुव'. इस मंत्र का उच्चारण करना और गले में क्रिस्टल की माला पहनना शुभ होगा.
मेष राशि (Aries)- शनि उदय मेष राशि वाले लोगों के लिए भी अत्यंत शुभ रहेगा. शनि दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. शनि के कुंभ राशि में उदय होने से आपको आर्थिक लाभ होगा. नौकरी में आय वृद्धि और व्यापार में मुनाफे के योग हैं. ऐसे लोग जो करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय बहुत अच्छा है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा.
उपाय- ‘ॐ शान्ताय नम:’ मंत्र का जाप करें. इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी.
तुला राशि (Libra)- आपकी राशि के लिए शनि एक योगकारक ग्रह हैं जो चतुर्थ और पंचम भाव के स्वामी हैं. शनि पंचम भाव में अस्त होने के बाद अब उदित होंगे जिससे आपको शिक्षा, प्रेमी जीवन, संतान सुख आदि में लाभ होगा. कुंभ राशि में शनि के उदय होने से लाभ ही लाभ मिलेगा. संतान इच्छा की कामना करने वालों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहेगा. शनि उदय से आपका पारिवारिक जीवन अच्छा और खुशनुमा रहेगा.
उपाय- 'ॐ प्राम प्रीम प्रौम शनिश्चराय नमः' मंत्र का जाप करें और शनिदेव की पूजा-अराधना करें.
सिंह राशि (Leo)- शनि उदय सिंह राशि वालों लोगों के लिए भी शुभ रहेगा. आपकी आर्थिक परेशानियां कम होंगी और कर्ज आदि से मुक्ति मिल सकती है. शनि आपकी कुंडली के सप्तम भाव में शश महापुरुष राजयोग का निर्माण करेंगे, जिससे धन योग बनेंगे. इस दौरान आपके नौकरी-व्यापार से लेकर पैतृक संपत्ति आदि से धन लाभ हो सकते हैं.
उपाय- 'ॐ प्राम प्रीम प्रौम शनिश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करना लाभकारी होगा.
ये भी पढ़ें: Shani Dev: गलत काम करने वालों को शनि देते हैं कठोर दंड, इसीलिए कहलाते हैं कर्मफलदाता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.