Shani Uday 2024: शनि एक क्रूर ग्रह होकर भी शुभ फल प्रदान करते हैं. लेकिन इनकी कुछ शर्तें हैं. इंसान अगर इन शर्तों पर खरा उतरता है तो शनि भगवान उसकी तिजोरी धन दौलत से भर देते हैं. यहां तक कि अगर वो परेशानियों से घिरा है, शत्रु सिर पर खड़े हैं तो भी उसका बाल भी बांका नहीं होने देते हैं.
महिमा शनि की अपरंपार (Mahima Shani Dev Ki) है. शनि एक बार फिर कमाल दिखाने जा रहे हैं, इस बार शनि किसकी लॉटरी खोलने जा रहे हैं, जानते हैं. लेकिन एक बार नजर डालते हैं शनि गोचर (Shani Gochar 2024) पर-
शनि अस्त 2024 (Shani Asta 2024)
हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार बीते 11 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त हुए थे. ज्योतिश शास्त्र के अनुसार कुभ राशि (Kumbh Rashi) के स्वामी शनि देव (Lord Shani dev) हैं, जो वर्तमाम समय में अपनी ही राशि में विराजमान हैं. ज्योतिष ग्रंथों की मानें तो जब कोई ग्रह अनुसार अपनी ही राशि में होता है तो अधिक रिलेक्स में होता है, इसके साथ ही उसकी पावर में बढ़ोत्तरी होती है. शनि अस्त से अब शनि उलय होने जा रहे हैं.
शनि उदय 2024 (Shani Uday 2024)
ज्योतिष गणना (Astrology Calculation) के मुताबिक 18 मार्च 2024 को प्रात: 7 बजकर 49 मिनट पर शनि उदय होगें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है तो वो अस्त हो जाता है. वो ग्रह सूर्य की रोशनी के कारण दिखाई नहीं देता है, इस कारण इसे ज्योतिषीय भाषा में ऐसे ग्रह को अस्त माना जाता है. शनि 15 अंश पर अस्त माने जाते हैं.
इन राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत (Shani Ast 2024 Rashifal)
तुला राशि (Tula Rashi)- शनि की सबसे प्रिय राशि तुला है. तुला राशि में शनि उच्च के माने जाते हैं. शनि उदय (Shani Uday) होकर तुला राशि वालों को जबरदस्त लाभ प्रदान कर सकते हैं. शनि अस्त हो जहां अभी तक आपको काम में अड़चन, मान सम्मान में कमी और ऑफिस में निरंतर चुनौतियां प्रदान कर रहे थे, वहां पर आपको राहत देते नजर आएंगे. शनि के प्रभाव को बढ़ाने के लिए कुष्ट रोगियों की सेवा करें.
मकर राशि (Makar Rashi)- शनि आपकी राशि के स्वामी हैं. मकर राशि वालों को जहां शनि अस्त (Shani Ast 2024) होकर मानसिक पीढ़ा और शारीरिक दिक्कतों में इजाफा किए हुए थे, शनि उदय (Shani Uday 2024) होकर अब अच्छे फल प्रदान करेगें. जिन लोगों को शादि में बाधा या परेशानी हो रही थी वो 18 मार्च 2024 के बाद दूर हो सकती है, अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. धन संबंधी परेशानियां भी कुछ हद तक कम होगीं.
मीन राशि (Meen Rashi)- शनि अस्त के बाद से आप लोगों को लव लाइफ (Love Life) और बिजनेस (Business) में जिन दिक्कतों का सामना आप कर रहे थे, वे 18 मार्च (March 2024) के बाद काम होती दिख रही हैं. घर में खुशी का माहौल कायम होगा. किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है जो लोग प्रॉपर्टी (Property) या मकान (Home) आदि लेने की प्लानिंग कर रहे थे उन्हें अब शनि देव (Shani Dev) सफलता प्रदान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Shani Dev Bhog: नाराज शनि को करना है प्रसन्न, तो लगाएं इन चीजों का भोग