Shani Dev: शनि देव चांदी के पाये पर चल रहे हैं, इसका क्या मतलब होता है, किस राशि पर होता है सबसे ज्यादा असर
Shani Dev: शनि देव का चांदी के पाये पर चलना बहुत शुभ माना जाता है. चांदी का पाया क्या होता है, साल 2024 में किस राशि को चांदी के पाये से होने वाला है सबसे ज्यादा लाभ, जानें.
Shani Dev: सूर्य पुत्र शनि देव (Shani) साल 2024 में कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में ही विराजमान रहेंगे. शनि अपनी धीमी चाल के कारण, एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं, साल 2023 में शनि को गोचर कुंभ राशि में हुआ था.
साल 2024 में शनि राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, शनि का परिवर्तन 2025 (Shani Gochar 2024) में होगा. इसके साथ ही शनि राशि अनुसार अपना पाया भी बदलते हैं.
ज्योतिष (Astrology) में चांदी का पाया बहुत शुभ माना जाता है. चांदी के पाये पर चलने का अर्थ है तरक्की, धन लाभ के योग बनने वाले हैं. सूर्य पुत्र शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि परिवर्तन के साथ शनि का पाया भी बदल जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में शनि के चार पाये का वर्णन है. जो जातक पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालते हैं.
- सोने का पाया
- चांदी का पाया
- तांबे का पाया
- लोहे का पाया
चांदी का पाया (Shani Chandi Paya)
शनि गोचर या शनि राशि परिर्वतन के समय जब चंद्रमा, शनि से 2, 5 और 9 वें भाव में होता है, तो यह चांदी का पाया कहा जाता है. ज्योतिष में इसे बहुत शुभ माना जाता है.शनि का चांदी का पाया होने से जातक के घर में खुशियों का आगमन होगा.
सभी रूके और अटके हुए कार्य जल्द पूरे होते हैं.बिजनेस में वृद्धि और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. चांदी का पाया होने से लोगों को कम संघषों का सामना करना पड़ता है. कम समय में ज्यादा सफलता हासिल कर लेते हैं.
तुला राशि को सबसे ज्यादा फायदा
- साल 2024 में शनि चांदी के पाये पर चलकर तुला राशि वालों को सबसे ज्यादा लाभ देने वाले हैं. तुला राशि (Tula Rashi) वालों को इस दौरान शुभ समाचार मिल सकते हैं.
- बिजनेस में मुनाफा, करियर में ग्रोथ और सिंगल हैं तो शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
- साल 2024 में तुला राशि वालों को पुराने निवेश से लाभ हो सकता है.
- आप पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं जो आपको लाभ देगा.
- तुला राशि वाले साल 2024 में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश पढ़ाई या नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.
Bada Mangal 2024: बड़ा मंगल आज हनुमान जी को चोला चढ़ाने से क्या होता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.