Shani Ki Dhaiya: शनिदेव इस समय मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि का वर्ष 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं है. यानि नए वर्ष में शनि जिस राशि में हैं उसी में विराजमान रहेंगे. मकर राशि शनि की अपनी राशि है. एक तरह से मकर राशि शनि का घर है. शनि इस समय अपने घर में विराजमान हैं.


शनिदेव के साथ मकर राशि में मौजूद हैं ये ग्रह
मकर राशि में शनि के साथ 3 अन्य ग्रह भी मौजूद हैं. इस समय शनि के साथ सूर्य, गुरु और बुध भी विराजमान हैं.


शनि के बाद गुरु हो रहे हैं अस्त
शनि के साथ गुरु का संबंध सम है. यानि गुरु के साथ शनि की न दोस्ती है और न ही दुश्मनी. लेकिन विशेष बात ये है कि शनि 7 जनवरी को अस्त हो चुके हैं और गुरु 17 जनवरी को अस्त होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी राशियों पर इन दोनों ग्रहों के अस्त होने का प्रभाव पड़ने जा रहा है.


इन राशियों पर है शानि की साढ़ेसती और शनि की ढैय्या
वर्तमान समय में मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है, वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढे़साती चल रही है. इसलिए इन राशियों को शनिवार के दिन शनि को शांत करने के उपाय करने चाहिए.


शनि शांति के उपाय
शनिदेव को ज्योतिष शास्त्र में एक कू्रर ग्रह माना गया है. शनि शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल प्रदान करते हैं. शनि कर्म आधार पर फल देते हैं. क्योंकि शनि का कार्य दंड देना भी है. यदि कोई व्यक्ति गलत कार्य करता है तो शनि उसे कठोर दंड देते हैं. शनिवार को शनि का दान देना चाहिए. इस दिन सरसों का तेल, उड़द की दाल, काला कंबल, छाता आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से शनि शांत होते हैं. इसके साथ ही शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने और हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से भी शनि शांत होते हैं. वहीं मजदूर, गरीब, निर्धन, दिव्यांग और कमजोर वर्ग को नहीं सताना चाहिए. जो लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं, शनि उसे कठोर दंड देते हैं.


मकर राशि में शनिदेव के बाद देव गुरु बृहस्पति भी होने जा रहे हैं अस्त, नहीं कर सकेंगे ये कार्य


शिव तांडव स्तोत्र के कारण रावण की बची थी जान, भगवान शिव से उलझना पड़ गया था भारी