Shani Dev 2023, Shani Upay: पंचांग के मुताबिक, शनि देव साल 2023 में 17 जनवरी को मकर राशि से निकलकर स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. शनि का राशि परिवर्तन ज्योतिष में काफी महत्व रखता है क्योंकि शनि व्यक्ति को उनके कर्मो के अनुसार, फल प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि जिनकी कुंडली में शनि अशुभ होते हैं, उन्हें कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ता है. शनि के शुभ होने पर जातक रंक से राजा बन जाता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार, साल 2023 में शनि का राशि परिवर्तन जहां कुछ राशियों के लिए शुभ सबित होगा, वहीं कुछ को बड़े कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. राशि परिवर्तन के बाद शनि के कुंभ में गोचर से इन राशियों को विशेष लाभ होगा. इन पर शनि की कृपा बरसेगी. शनि देव की कृपा से इनके किसी काम में पूरे साल रुकावट नहीं होगी.


 साल 2023 में इन राशियों पर रहेगी शनि की असीम कृपा


साल 2023 में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश से मिथुन और तुला राशि पर चल रही शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी तथा धनु राशि के जातकों को अब शनि की साढ़ेसाती से पूरी तरह से मुक्ति मिल जायेगी.


मिथुन: साल 2023 में शनि का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है. आने वाले साल में शनि की कृपा से आपका भाग्योदय होगा. इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. आपके सारे अटके हुए काम इस साल पूरे हो जाएंगे. साल 2023 में मिथुन राशि वालों के धन आगमन के नए- नए स्त्रोत बनेंगे. इस दौरान जमीन-जायदाद और स्थायी संपत्ति से संबंधित मामलों में लाभ का योग भी बनेगा. इस साल आपके वाहन और मकान खरीदने की योजनाएं भी सफल हो जाएंगी. साल 2023 में आप व्यापार के सिलसिले से छोटी या बड़ी यात्रा भी कर सकते हैं, जो लाभकारी साबित होंगी.


तुला राशि : तुला राशि के स्वामी भी शुक्र ही है तथा शनि की यह उच्च राशि भी है. शनि और शुक्र दोनों ग्रहों के बीच मित्रता का भाव होने के कारण इन जातकों पर शनि का शुभ प्रभाव होगा. इनके हर कार्य पूरे होंगे. 


धनु राशि : साल 2023 में धनु राशि को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जायेगी. धनु राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति माने जाते हैं. ज्योतिष में शनि और गुरु का मिलन सम संबंध कहलाता है. ये दोनों ग्रह एक दूसरे से बैर संबंध नहीं रखते हैं. ऐसे में इन जातकों पर शनि देव की कृपा होने इन्हें नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ प्राप्त हो सकता है तथा समाज में सम्मान मिलेगा.


करें ये उपाय



  • शनिवार के दिन तिल और सबूत दाल का दान करना चाहिए. यह दान किसी गरीब ब्राह्मण और जरुरतमंद को देना चाहिए.

  • कम से कम 9 या 11 शनिवार को नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

  • शनिवार के दिन काली गाय और काले कुत्ते को प्रेम पूर्वक भोजन करना चाहिए.


यह भी पढ़ें 


December Grah Gochar 2022: दिसंबर में सूर्य, बुध और शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, जानें सभी ग्रहों की स्थिति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.