Shani Dev in 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और न्यायदाता ग्रह माना गया है जो हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि कर्म भाव का स्वामी है इसलिए शनि के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को जीवन में बेहद सकारात्मक फल प्राप्त होते हैं. साल 2024 में शनि तीन बार अपनी चाल में बदलाव करेंगे.


11 फरवरी, 2024 से 18 मार्च, 2024 के दौरान शनि अस्‍त रहेंगे. 18 मार्च, 2024 को शनि उदित होंगे. जबकि 29 जून, 2024 से 15 नवंबर,2024 तक शनि कुंभ राशि में ही वक्री अवस्था रहेंगे. शनि की चाल कुछ राशि के जातकों शनि दोष से राहत दिलाएगी. 


वृषभ राशि (Taurus)



इस शनि की बदलती चाल का वृषभ राशि के लोगों को खूब लाभ मिलेगा. इस राशि के लोगों के जीवन में कई अच्छे और महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे. शनि देव की कृपा से आपका जीवन पूरी तरह बदल जाएगा. आपको शनि दोष से राहत मिलेगी. इन राशि वालों के घर में धन-समृद्धि आएगी. शनि की कृपा से आपको आर्थिक लाभ होगा और कई सुख-सुविधाएं मिलेगी. आपको करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे. व्यापार में भी आपको कई नए अवसर मिलेंगे. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.


कर्क राशि (Cancer)


शनि इस साल कर्क राशि वालों को बेहद शुभ परिणाम देने वाले हैं. आपको हर काम में सफलता मिलेगी. व्‍यापार से जुड़े लोग अपने हर काम में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इन राशि के जातकों को विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है.  शनि साल 2024 में धन, ऊंचा पद और प्रतिष्‍ठा दिलाएंगे. शनि के उदय होने से कर्क राशि वालों के जीवन में तरक्की आएगी. इस राशि के लोग पैसों की बचत करने में सफल होंगे. काम और नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.


कुंभ राशि (Aquarius)


साल 2024 में शनि मकर राशि के लोगों पर मेहरबान रहने वाले हैं. आप पर साढ़ेसाती का प्रभाव कम होगा. करियर में चल रही परेशानियों से आपको राहत मिलेगी. कोई बड़ी उलब्धि हासिल कर सकते हैं. इन राशि के लोगों को किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा. आपके जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी. धनु राशि के लोगों को शनि उनकी मेहनत का पूरा फल देंगे. करियर के मामले में आपको तरक्की मिलेगी. इस राशि के व्‍यापारियों को शनि बड़ा मुनाफा कराएंगे. 


ये भी पढ़ें


धनु राशि में उदय हुए मंगल, इन राशियों के धन-संपत्ति में होगी अपार बढ़ोतरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.