Shani Dev: आषाढ़ मास का आरंभ हो चुका है. पंचांग के अनुसार 26 जून 2021, शनिवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन नक्षत्र उत्तराषाढ़ा और इंद्र योग रहेगा. इंद्र योग को शुभ कार्यों के लिए अच्छा माना गया है. शनि देव को शांत करने के लिए आज योग बन रहा है. 


शनि देव का महत्व (Shani Dev Importance)
शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. नवग्रहों में शनि ग्रह को न्यायाधीश की उपाधि प्राप्त है. भगवान शंकर की शनि देव ने उपासना की थी. शनि देव की पूजा और भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने शनि देव को सभी ग्रहों का दंडाधिकारी बनाया था. शनि देव की दृष्टि से मनुष्य, देवता और पिशाच भी नहीं बच पाते हैं. यही कारण है कि शनि देव अपनी दृष्टि को सदैव नीचे रखते हैं.


इन 5 राशियों पर शनि हैं भारी (Shani Sade Sati/Shani Dhaiya)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वर्तमान समय पर मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि भारी हैं. इनमें से मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या तथा धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.


शनि का श्रवण नक्षत्र में गोचर (Saturn Transit 2021 Nakshatra)
ज्योतिष गणना के अनुसार वर्ष 2021 में शनि देव कोई राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं. वर्तमान समय में शनि देव मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. विशेष बात ये है कि शनि इस समय उल्टी चाल चल रहे हैं. यानि मकर राशि में शनि वक्री अवस्था में हैं.
शनिवार की पूजा (Shani Dev Puja)
आषाढ़ मास के प्रथम शनिवार को शनि देव की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है. आज इंद्र योग बना हुआ है. पंचांग के अनुसार 26 जून 2021 शनिवार को इंद्र शाम 07 बजकर 19 मिनट तक बना हुआ है. सूर्य अस्त होने के बाद शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करना इस समय अच्छा रहेगा.
शनि का दान (Shani Dev Daan)
शनिवार के दिन शनि देव को इन चीजों का दान करना चाहिए. इन चीजों का दान करने से शनि देव शांत होते हैं-



  • सरसों के तेल का दान

  • काली उड़द का दान

  • काले तिल का दान

  • लोहे का दान

  • काले वस्त्र का दान

  • जूतों का दान

  • अनाज का दान

  • काले छाता का दान


यह भी पढ़ें
Chanakya Niti: सच्चा मित्र जीवन में तोहफे से कम नहीं होता है, इन बातों से दोस्ती होती है कमजोर, रखें ध्यान


Sawan Month Start Date 2021: इस दिन से शुरू होगा सावन का महीना, भगवान शिव करते हैं पृथ्वी का भ्रमण