Shani Dev Upay: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए 30 अक्टूबर 2021 को विशेष संयोग बना हुआ है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा कर्क राशि में गोचर कर रहा है. इस दिल अश्लेषा नक्षत्र है और शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है. कार्तिक मास की शनिवार के दिन की जानें वाली पूजा से शनि देव प्रसन्न होते हैं.


मकर राशि में शनि देव
आज के दिन शनि मकर राशि में विराजमान रहेंगे. मकर राशि, शनि देव की अपनी राशि है. यानि मकर राशि के स्वामी शनि देव ही है. विशेष बात ये है कि शनि के साथ देवताओं के गुरु यानि देव गुरु बृहस्पति भी मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. मकर राशि गुरु की नीच राशि मानी गई है. लेकिन शनि के साथ नीचभंग राजयोग बना रहे हैं. गुरु को शुभ फल देने वाला ग्रह माना गया है.


इन राशियों पर शनि हैं भारी
वर्तमान समय में 5 राशियों पर शनि की विशेष दृष्टि है. मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैया और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इस  दिन 30 अक्टूबर का दिन इन 5 राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही जिन लोगों पर शनि की महादशा, अंर्तदशा, प्रत्यंतर दशा या जन्म कुंड़ली में शनि अशुभ स्थिति में हैं. इस दिन पड़ रहे शनिवार को शनि देव की विशेष पूजा करें. आज के दिन की जाने वाली पूजा से शनि देव प्रसन्न होते हैं और राहत प्रदान करते हैं.


आज शनिवार को क्यों करें
शनिवार के दिन शाम के समय शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं. शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करें. शनि आरती के साथ पूजा का समापन करें. इसके साथ ही शनि देव से जुड़ी चीजों का दान करें.


भूलकर भी न करें ये काम



  • अहंकार से दूर रहें.

  • क्रोध न करें.

  • मेहनत करने वालों का सम्मान करें.

  • कमजोर व्यक्ति को न सताएं.

  • किसी को धोखा न दें.

  • लालच से दूर रहें.

  • नशा न करें.

  • गलत संगत से बचें.


यह भी पढ़ें:
Diwali 2021: 4 नवंबर को है 'दिवाली' का पर्व, इस दिन लक्ष्मी पूजन का जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि


Diwali 2021: सिंदूर और सरसों का तेल 'दिवाली' पर बचाएगा बुरी नजर से, लक्ष्मी जी के साथ हनुमान जी और शनि देव की भी बरसती है कृपा