Shani Dev: शनि और चंद्रमा से कुंडली में बनता है विष योग, जानें इसके अशुभ फल और उपाय
Shani Dev: शनि और चंद्रमा की युति से जन्म कुंडली में विष योग का निर्माण होता है. विष योग बनने से व्यक्ति का जीवन संकट और परेशानियों से भर जाता है.
![Shani Dev: शनि और चंद्रमा से कुंडली में बनता है विष योग, जानें इसके अशुभ फल और उपाय Shani Dev And Moon Yuti Make Vish Yoga In Horoscope Know Its Inauspicious Results And Remedies Shani Dev: शनि और चंद्रमा से कुंडली में बनता है विष योग, जानें इसके अशुभ फल और उपाय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/19235117/shani-chandrma-vish-yog.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Ki Drishti: शनिदेव के प्रभाव से विष योग का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र में विष योग को एक खतरनाक और अत्यंत बुरे फल प्रदान करने वाला योग माना गया है. जन्म कुंडली को देखकर विष योग का पता आसानी से लगाया जा सकता है. वहीं जीवन में आनी वाली दिक्कतों के आधार पर भी इस योग के बारे में काफी हद तक पता लगाया जा सकता है.
विष योग से जीवन में आती हैं ये परेशानियां विष योग के कारण व्यक्ति का जीवन परेशानियों से घिर जाता है. जैसे विष अपना प्रभाव दिखाता है उसी प्रकार से व्यक्ति को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हर कार्य में बाधा, मानसिक तनाव से मुक्त नहीं मिलती है. मन में बुरे विचार आते हैं. मन में सबकुछ त्याग देने की भावना आती है. जॉब, करियर, बिजनेस और सेहत से जुड़ी परेशानियां बनी रहती हैं. स्थितिरता प्राप्त नहीं होता है. व्यक्ति का आत्मविश्वास नष्ट हो जाता है. निराशा और हताशा बनी रहती है.
शनि और चंद्रमा की युति से विष योग बनता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विष योग शनि और चंद्रमा की युति से बनता है. कुंडली के किसी भी भाव में जब शनि और चंद्रमा युति बना लेते हैं तो इस योग का निर्माण होता है. इसके साथ शनि और चंद्रमा के गोचर से भी विष बनता है. वहीं एक विशेष बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब शनि कमजोर और चंद्रमा बलवान होता है तो विष योग का प्रभाव कम हो जाता है. इसके साथ ही ग्रहों की डिग्री का भी मिलान करना चाहिए. यदि शनि और चंद्रमा एक दूसरे से 12 अंश दूर है तो विष योग नहीं बनता है. इसके अतिरिक्त अन्य चीजों का भी ध्यान किया जाता है.
विष योग का उपाय विष योग जिन लोगों की कुंडली में पाया जाता है उन्हें कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए. इन उपायों को करने से इस योग के प्रभावों को काफी हद तक कम किया जा सकता है- - हनुमान चालीसा का पाठ नित्य करना चाहिए - शनिदेव की पूजा करें और शनि से जुड़ी चीजों का दान करें - माथे पर केसर का तिलक लगाना चाहिए. - रात में दूध न पीएं - कालभैरव की पूजा करनी चाहिए. - क्रोध और वाणी दोष से बचना चाहिए.
Pushya Nakshatra 2021: खरमास और होलाष्टक के बीच बन रहा है शुभ योग, जानें कब है पुष्य नक्षत्र
Ramayan: रामायण की इन अनमोल बातों में छिपा है जीवन का सार, आप भी जान लें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)