Shani Dev: शनि हैं नाराज तो ऐसे लगाएं पता, कर लें ये उपाय कर्मफलदाता की बरसने लगेगी कृपा
Shani Dev: शनि के नाराज होने से जीवन में काफी उथल-पुथल की स्थिति देखने को मिलती है. यही कारण है कि शनि के नाम से ही लोग डर जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है अशुभ शनि को भी शुभ बना सकते हैं, कैसे? आइए जानें
Shani Dev: मकर राशि में बैठे शनि 23 अक्टूबर से सीधी चाल चल रहे हैं. 'मकर' शनि की अपनी ही राशि है, यानि शनि इस राशि के स्वामी हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह अपने घर में विराजमान होता है, तो शुभ फल प्रदान करता है. इसे एक राजयोग की तरह भी देखा जाता है. शनि जब अशुभ हों तो घबराएं नहीं. शनि को शांत भी किया जा सकता है.
शनि की छाया (Shani Ki Chhaya)
शनि की छाया या शनि की दृष्टि को अच्छा नहीं माना जाता है. यही कारण है कि लोग शनि देव का नाम सुनकर एक तरह से डर से जाते हैं. यहां शनि देव को समझने की आवश्यकता है. ज्योतिष ग्रंथों में शनि के बारे में विस्तार से बताया गया है.मत्स्य पुराण में शनि को नीलमणि के रंग से बताया गया है. अंक ज्योतिष शास्त्र में शनि का अंक '8' बताया गया है. शनि सदैव अशुभ फल प्रदान करते हैं, ऐसा नहीं है. शनि शुभ फल भी प्रदान करते हैं. इसलिए इससे डरने और भय खाने की जरूरत नहीं है.
शनि किन लोगों को कठोर दंड देते हैं (Shani Dev Punishment)
शनि को कर्मफलदाता कहा गया है. यानि शनि कर्म के कारक है. ये कठोर परिश्रम का प्रतिनिधित्व भी करते हैं. इसलिए जो लोग कठोर परिश्रम करते हैं. अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते हैं. आलस से दूर रहकर अपने कामों को समय पर पूरा करते हैं, शनि उन्हें कभी परेशान नहीं करते हैं. वहीं जो लोग अपने काम को ठीक से नहीं करते हैं. जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास करते हैं. परिश्रम करने वालों को परेशान करते हैं, बाधा पहुंचाते हैं. दूसरों को धोखा देते हैं और धन का प्रयोग गलत कामों के लिए करते हैं, शनि ऐसे लोगों को माफ नहीं करते हैं और अपनी दशा, अंर्तदशा, साढ़े साती और शनि की ढैय्या के दौरान खराब फल देते हैं.
शनि अशुभ हों तो क्या होता है (Shani Effects)
शनि की अशुभता का समय पर यदि पता लगा लिया जाए तो नुकसान से काफी हद तक बचा जा सकता है. शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
- जमा पूंजी नष्ट होने लगती है.
- दांपत्य जीवन में कलह और तनाव की स्थिति बनती है.
- विवाह में देरी होती है.
- संघर्ष के बाद भी सफलता नहीं मिलती है.
- भटकने की स्थिति बनी रहती है.
- व्यक्ति को यात्राएं अधिक करनी पड़ती हैं.
- कर्ज कम होने की बजाए बढ़ने लगता है.
- जमा जमाया बिजनेस अचानक समाप्त होने लगता है.
- संबंध खराब होने लगते हैं.
- शत्रु परेशान करने लगते हैं.
- मान सम्मान में कमी आने लगती है.
शनि का उपाय (Shani Upay in Hindi)
शनिवार का दिन शनि का आशीर्वाद पाने के लिए शुभ बताया गया है. इसके साथ ही मंगलवार का दिन भी शनि की कृपा पाने के लिए अच्छा माना गया है. मान्यता है कि हनुमान भक्तों को शनि देव प्रसन्न नहीं करते हैं. इसके साथ ही शनिवार को काले कंबल का दान, मोटे अनाज का दान और सरसों के तेल का दान करने से शनि प्रसन्न होते हैं.