Shani Dev Ast Good Effect, Shani Asta 2023: पंचांग के अनुसार, शनि 2 दिन बाद यानी 30 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं. जो कि इसके पहले तक उदित थे. ज्योतिष शास्त्र में शनि को सभी ग्रहों का न्यायाधीश माना गया है. शनि देव को कर्मफलदाता भी बताया गया है.
शनि देव (Shani Dev) एक क्रूर ग्रह हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि शनि देव सदैव अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि देव शुभ फल भी प्रदान करते हैं. माना जाता है कि शनि देव मनुष्य के अच्छे-बुरे कामों का फल प्रदान करते हैं. इसीलिए उन्हे कलियुग का दंडाधिकारी भी कहा जाता है.
ग्रह कैसे होते हैं अस्त
ज्योतिष शास्त्र में जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है तो उसे अस्त माना लिया जाता है. मान्यता है कि अस्त होने पर ग्रह दिखाई नहीं देते हैं. अस्त अवस्था में ग्रहों का प्रभाव कमजोर पड़ने लगता है और उनके फलों में कमी आ जाती है.
कब होंगें शनि अस्त (Shani Asta 2023)
पंचांग के अनुसार, शनि 30 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में अस्त होने जा रहें हैं. वे 6 मार्च 2023 की रात तक अस्त अवस्था में कुंभ राशि में रहेंगे. उसके बाद उनका उदय होगा. शनि के अस्त होने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है लेकिन सबसे शुभ प्रभाव इन राशियों पर पड़ेगा.
शनि अस्त का शुभ प्रभाव
शनि अस्त का मिथुन राशिपर शुभ प्रभाव
शनि के अस्त होने का शुभ प्रभाव इस राशि के लोगों की नौकरी और व्यापार पर पड़ेगा. इन्हें इसमें अच्छी खासी सफलता मिलेगी. करियर में मेहनत करने से सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में शामिल होंगे.
शनि अस्त का कन्या राशि पर शुभ प्रभाव
शनि के अस्त होने से शनि का बुरा प्रभाव कम हो जायेगा. इसलिए इस दौरान आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल जाएगा. इस दौरान किसी बड़े कर्ज से मुक्ति के योग हैं. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.
शनि अस्त का मकर राशि पर शुभ प्रभाव
शनि के अस्त होने से मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आय के साधन बढ़ेंगे. व्यापार से जुड़े लोगों को व्यापार में अधिक लाभ होगा.
शनि अस्त का मीन राशि पर शुभ प्रभाव
आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुके हुए कार्य फिर से शुरू होंगे. धार्मिक यात्रा के योग बनें है. इस दौरान आपको जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
करें शनि अस्त के ये उपाय
शनि अस्त होने के दौरान हर शनिवार के दिन नारियल का मुंह काटकर उसमें शक्कर और आटा भर दें. इसके बाद इसे चीटियों के स्थान पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते है और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़ें
फरवरी में इन 4 राशि के लोगों को जॉब में तरक्की और प्रमोशन का बन रहा है प्रबल योग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.