Shani Ast Effects: शनि देव कर्म भाव का स्वामी हैं. शनि के शुभ प्रभाव से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. वहीं कुंडली में शनि के कमजोर होने से बिजनेस में परेशानी,नौकरी का छूटना, पदोन्नति में बाधा और कर्ज जैसी समस्या आती हैं. शनि की स्थिति में जब भी बदलाव होता है, तो इसका शुभ-अशुभ प्रभाव हर राशि के जातकों पर पड़ता है. शनि देव 11 फरवरी को अस्त होने वाले हैं. शनि के अस्त होते ही कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries)


शनि का अस्त होना मेष राशि के लोगों के लिए विशेष फलदायी रहने वाला है. शनि के शुभ प्रभाव से आपके लंबे समय से अटके हुए सारे काम पूरे हो जाएंगे. इस राशि के लोगों पर शनि देव की खास कृपा बरसेगी. शनि देव की कृपा से आपको  व्यापार में खूब लाभ होगा. नौकरी में तरक्की के पूरे योग बनेंगे. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा. कही से नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. आप हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ेंगे. इस समय की गई यात्रा भी आपके लिए फलदायी रहेगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. 



मिथुन राशि (Gemini)


शनि कीअस्त अवस्था मिथुन राशि वालों को बहुत लाभ पहुंचाएगी. इस अवधि में आप उन सभी कार्यों को कर पाएंगे जिसके लिए आप लंबे समय से योजना बना रहे थे. इस राशि के जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, शनि उनको बहुत मुनाफा कराने वाले हैं. नौकरी में आपको कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. नई जिम्मेदारी मिलने से आपकी ऑफिस में आपकी स्थिति और मजबूत होगी. आपको कहीं से आकस्मिक धन का लाभ होने की भी संभावना है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. शनि देव आपको कड़ी मेहनत का पूरा फल दिलाएंगे.


तुला राशि (Libra)


शनि का अस्त होना तुला राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. शनि की कृपा से आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. शनि की कृपा से आपके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. इनराशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. किसी पुरानी पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने की संभावना है. सामाजिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. जो लोग नौकरी में हैं उन्हें कई नए मौके मिलेंगे. कुछ लोगों को विदेश जाने का भी अवसर मिल सकता है. तुला राशि वालों पर शनि देव की खास कृपा रहने वाली है. इस समय किए गए कार्यों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.


ये भी पढ़ें


आज प्रदोष व्रत के दिन करें इन चीजों का दान, भोलेनाथ की कृपा से जीवन में आएगी सुख-शांति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.