Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्यायाधीश की उपाधि प्राप्त है. शनि देव हर किसी के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करते हैं. अनुचित या अन्यायपूर्ण आचरण वालों को शनि के दण्ड का भागी होना पड़ता है. कल यानी 11 फरवरी को शनि की स्थिति में बदलाव होने वाला है. कुंभ राशि में होते हुए ही शनि अस्त अवस्था में आ जाएंगे. शनि के अस्त होने के साथ ही कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. जानते हैं कि शनि के अस्त होने से किन राशियों के जीवन में समस्याएं बढ़ने वाली हैं.
कर्क राशि (Cancer)
शनि के अस्त अवस्था में जाने का सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव कर्क राशि के लोगों पर पड़ने वाला है. कर्क राशि वाले लोग इस समय शनि की ढैय्या से परेशान हैं. ऐसे में शनि की अस्त अवस्था आपको और कष्ट पहुंचाने वाली है. शनि के अस्त होने से आपके जीवन में परेशानियों का अंबार आ सकता है. इस राशि के लोगों को शनि मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तीनों तरीके से बहुत परेशान करने वाले हैं. शनि के अस्त होने के प्रभाव से आपके हर काम में बाधा आ सकती है. व्यापार में भी आपको नुकसान पहुंच सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
शनि देव अस्त होने से मकर राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. इन राशि वालों के ऊपर अभी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ऐसे में शनि के अस्त होने से आपको भारी कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. इन राशि के लोगों को शनि करियर के क्षेत्र में बहुत परेशान करेंगे. आपके तरक्की में बाधा आएगी, प्रमोशन रुक सकता है. ऑफिस में आपका प्रदर्शन खराब हो सकता है और इसकी वजह से नौकरी जाने की भी स्थिति आ सकती है. इस दौरान मकर राशि के जातकों की सेहत भी बिगड़ सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
इन राशि वालों पर अभी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि के अस्त होने के दौरान कुंभ राशि के जातकों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है. आपको धन का कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. आपके जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद इतना बढ़ सकता है कि अलगाव की भी नौबत आ सकती है. शनि के दुष्प्रभाव की वजह से कुंभ राशि के लोग किसी बड़ी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. इस राशि के लोगों को अपने सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होगी. नौकरी और व्यापार में भी आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके काम में बहुत सारी अड़चनें आएंगी.
ये भी पढ़ें
इन चीजों का भोग लगाने से प्रसन्न होते हैं शनि देव, खुशियों से भर देते हैं झोली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.