Shani Ast Effects: ज्योतिष शास्त्र में शनि को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. उनके प्रकोप से हर किसी को भय लगता है. न्याय के देवता शनि सभी को उसके कर्मों के अनुसार ही अच्छे या बुरे फल देते हैं. शनि कुंभ राशि में हैं और 11 फरवरी 2024 को वो अस्त हो गए हैं. कुंभ राशि में शनि 18 मार्च 2024 तक अस्त अवस्था में ही रहेंगे.अस्त होकर शनि कुछ राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं. कुछ खास उपाय कर आप शनि की इस अवस्था से शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.


शनि का अस्त होना इन राशियों के लिए शुभ


शनि का अस्त होना मेष, मिथुन और तुला राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इन राशि के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में शनि शानदार परिणाम देने वाले हैं.  इन राशि के लोगों पर शनि की खास कृपा बरसने वाली है. इन राशि के जो लोग व्यापार करते हैं, शनि देव उन्हे खूब लाभ पहुंचाने वाले हैं. नौकरी में भी इन जातकों के तरक्की के पूरे योग बनेंगे. शनि देव अस्त अवस्था में आपको आपकी मेहनत का पूरा फल दिलाएंगे. इन राशि के लोगों के प्रमोशन के भी योग बनेंगे. समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. 



शनि देव की कृपा से इन राशि के लोगों के सारे अटके काम पूरे हो जाएंगे. साथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा. शनि देव की कृपा से आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत हो जाएगी. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. इस अवधि में कुछ जातकों के वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनेंगे. आपके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिलने की संभावना है. 


शनि देव की कृपा पाने के लिए करें ये काम



  • शनि देव कुंभ राशि में 18 मार्च 2024 तक अस्त अवस्था में रहेंगे. कोशिश करें कि इन दिनों में रात के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. इससे शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं और शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है. पीपल के पेड़ की पूजा करने और इस पर जल चढ़ाने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.

  • सुबह स्नान के बाद शनि देव के 108 नामों का जाप करना बहुत फलदायी होता है. शनि देव के मंत्र "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" का नियमित जाप करने से भी शनि देव अपनी कृपा बरसाते हैं और किस्मत का साथ मिलने लगता है. अगर आप शनि देव की बुरी दृष्टि से बचना चाहते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो पूरे विधि-विधान से शनि देव की पूजा करें.

  • काले कुत्ते को शनि देव का वाहन माना जाता है. अगर आपको कहीं भी कोई काला कुत्ता दिखाई देता है तो उसे कुछ ना कुछ खाने के लिए जरूर दें. इससे शनि ग्रह दोष खत्म होता है. शनिवार के दिन काले कपड़े, काला तिल, काले रंग का छाता, काली उड़द की दाल, गुड़, तेल, जूता, चप्पल जैसी चीजों का दान गरीबों या जरूरतमंदों को जरूर करें. 

  • हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि देव की कृपा मिलती है. शनि चालीसा का नियमित पाठ करने से शनि देव के दोष और साढ़ेसाती से राहत मिलती है. जरूरतमंदों को दान करने, असहायों की मदद करने, महिलाओं का सम्मान करने और अपने कर्मों को ईमानदारी से करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. 


ये भी पढ़ें


मकर राशि में आते ही इन राशियों पर मेहरबान हुए शुक्र, दिलाएंगे खूब धन-दौलत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.