Shani In 2022: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. इस साल शनि देव अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. शनि ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. 2022 की शुरुआत में शनि देव मकर राशि में गोचर रहेंगे. लेकिन 29 अप्रैल 2022 से ये कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे. इस राशि में शनि के गोचर शुरू करते ही 3 राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे. जानिए ये कौन सी राशियां हैं.


धनु राशि: पूरे साल आप पर शनि देव की विशेष कृपा रहेगी. खास बात ये है कि इस साल आपको शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. जिससे आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने के संकेत मिल रहे हैं. करियर में आपको अच्छी तरक्की मिलने की संभावना है. बिजनेस वाले जातकों के लिए भी ये समय काफी अनुकूल दिखाई दे रहा है. इस साल अच्छा पैसा कमाने के साथ-साथ आप बैंक बैलेंस बढ़ाने में भी सफल रहेंगे.


मिथुन राशि: इस साल आपको शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है. अटके हुए काम पूरे होंगे. नई योजनाओं पर काम करने से लाभ प्राप्त होगा. इस अवधि में किए गए निवेश से भविष्य में अच्छा धन प्राप्त होने के आसार रहेंगे. काम के चलते कई यात्राएं करनी पड़ेगी जिनसें धन की प्राप्ति होने की भी संभावना है. 


तुला राशि: शनि जब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो इस राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. जिससे आपके अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. शनि देव की आप पर विशेष कृपा रहने वाली है. अचानक से धन लाभ होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. अगर कहीं निवेश कर रखा है तो इस साल आपको अच्छा धन प्राप्त हो सकता है. वाहन सुख की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: