Shani Dev: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है. शनि देव हर व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनि देव के प्रसन्न होन पर सुख-संपत्ति और वैभव मिलता है. शनि की कृपा सेहर कार्य में सफलता मिलती है. 


शनिदेव अपने भक्तों को यश, धन, पद और सम्मान का लाभ कराते हैं. वहीं पाप करने वाले व्यक्तियों को शनि देव बहुत कष्ट पहुंचाते हैं. आइए जानते हैं कि शनि के मेहरबान होने पर किस तरह के संकेत मिलते हैं.



शनि देव ऐसे कराते हैं लाभ



  • कुंडली में शनि की स्थिति शुभ हो तो व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है. शनि मेहरबान हो तो व्यक्ति के पास धन की कमी नहीं रहती है और वो तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता है. 

  • भगवान शनि की कृपा होने पर व्यक्ति को उसकी जीवन की हर समस्या के साथ ही उसका हल भी मिलता जाता है. शनि की कृपा होने पर लोग बड़ी से बड़ी दुर्घटना होने पर भी किसी ना किसी तरह बच जाते हैं. 

  • शनि देव जिस पर मेहरबान हों उसका समाज में खूब मान-सम्मान होता है. शनि दोष की वजह से व्यक्ति की सेहत हमेशा खराब रहती है. वहीं शनि देव की कृपा हो तो व्यक्ति की सेहत हमेशा अच्छी रहती हैं. शनि के शुभ प्रभाव से बाल,नाखून, हड्डियां और आंखे जल्द कमजोर नहीं होती हैं.

  • शनि की कृपा दृष्टि होने पर अचानक से धन लाभ होता है और कार्यक्षेत्र में लगातार तरक्की होती है.  शनि देव ज्ञान और विद्या के कारक ग्रह हैं। उनकी कृपा से व्यक्ति को शिक्षा, ज्ञान और बुद्धि प्राप्ति में सफलता मिलती है.

  • शनि देव शक्ति और पराक्रम के भी कारक ग्रह हैं. उनकी कृपा से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है. कड़ी मेहनत करने वालों से शनि प्रसन्न रहते हैं और उनकी मेहनत का फल दिलाते हैं. 

  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. तुला राशि में शनि उच्च भाव में होते हैं. मकर और कुंभ में शनि सातवें भाव में होते हैं. ग्याहरवें भाव में भी शनि का होना अच्छा माना जाता है. शनि इन तीनों राशियों को शुभ फल देते हैं.


ये भी पढ़ें


मेष राशि में अस्त होने वाले हैं शुक्र, आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं इन राशि के लोग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.