Shani Dev : सूर्य ग्रहण से ठीक एक दिन पहले इस राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, ढाई साल बाद ये 'ग्रह' बदल रहा है राशि
Saturn Transit 2022 : शनि देव ढाई साल बाद अपनी राशि बदल रहे हैं. सूर्य ग्रहण से ठीक एक दिन शनि का राशि परिवर्तन इन राशि वालों को लाभ कराने जा रहा है.
Saturn Transit 2022 : शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं, इस वर्ष शनि इस राशि को छोड़कर कुंभ राशि में आ जाएंगे. विशेष बात ये है कि शनि के राशि परिवर्तन के अगले दिन ही सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य देव को शनि का पिता कहा गया है. लगभग ढाई साल बाद शनि राशि परिवर्तन कर रहे हैं. सूर्य ग्रहण से एक दिन पहले कुंभ राशि में होने वाली साल की बड़ी हलचल सभी राशियों को प्रभावित करेगी.
शनि 29 अप्रैल को कर रहे हैं, राशि परिवर्तन
पंचांग के अनुसार 29 अप्रैल 2022 को शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. शनि का कुंभ राशि में आना सभी राशि वालों को प्रभावित करेगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिन पर इसका असर सबसे अधिक पड़ने जा रहा है. ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-
वृषभ राशि (Taurus)- शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए विशेष होने जा रहा है. जिन लोगों को काम में सफलता पाने के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा था, उन्हें शनि का यह राशि परिवर्तन अच्छे परिणाम प्रदान कर सकता है. आपकी प्रतिभा का सराहना होगा. ऑफिस में आपके काम को जो लोग नजरअंदाज करते थे, वे अब ऐसा नहीं कर पाएंगे. आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी. धन की कमी दूर होगी. कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. धैर्य बनाए रखना होगा.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को शनि का यह परिवर्तन महत्वपूर्ण होने जा रहा है. इस दौरान विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. योजना बनाकर कार्य करना होगा. नहीं तो सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. धन की वृद्धि होगी. जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. धन का व्यय रोकने में असफल रहेंगे. यात्रा करनी पड़ सकती है. धार्मिक यात्रा का भी योग बना हुआ है. यदि आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो इसे गंभीरता से लें और अनुशासित जीवनशैली को अपनाएं. शत्रुओं से सावधान रहें.
'सूर्य ग्रहण' 5 दिन बाद लगने जा रहा है , 15 मई तक इन राशि वालों को धन, जुबान और वाहन प्रयोग पर देना होगा ध्यान
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.