Shani Dev: इन राशियों के लिए 16 जनवरी तक का समय है वरदान के समान, जानें क्या आप पर भी शनिदेव की विशेष कृपा
Shani Dev Blessing: शनि देव कर्मफल दाता और न्याय के अधिकारी कहे जाते हैं. कुंडली में इनके अशुभ होने से लोगों पर अशुभ प्रभाव पड़ता है जबकि शुभ होने पर लोगों का सोया भाग्य जाग जाता है.
![Shani Dev: इन राशियों के लिए 16 जनवरी तक का समय है वरदान के समान, जानें क्या आप पर भी शनिदेव की विशेष कृपा Shani Dev Blessing rashi parivartan gochar Saturn transit in Capricorn know good luck for zodiac signs rashifal horoscope Shani Dev: इन राशियों के लिए 16 जनवरी तक का समय है वरदान के समान, जानें क्या आप पर भी शनिदेव की विशेष कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/ce4be5c022ec3b1aafaf2e60e65c5cd31669805908742466_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev Blessing, Saturn Transit in Capricorn: ज्योतिष में शनि का विशेष महत्व होता है. इन्हें कर्मफल दाता और कलयुग का न्यायाधिकारी कहा जाता है. ये सभी को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि देव जिस राशि पर अशुभ होते हैं उन राशि के लोगों के जीवन में बहुत बुरा होने लगता है, लेकिन जिन लोगों पर उनका शुभ प्रभाव होता है उनका सोया भाग्य जाग जाता है. पंचांग के मुताबिक शनि देव 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके पहले ये मकर राशि में मार्गी संचरण कर रहें हैं. कुंभ राशि में प्रवेश करने के पहले तक इन राशियों पर शनि देव की विशेष कृपा होगी. तब तक का समय इन राशियों के लिए वरदान के समान होगा.
16 जनवरी 2023 का शनि इन राशियों पर हैं मेहरबान
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक़, शनि 16 जनवरी 2023 तक वृष, वृश्चिक और मीन राशि पर मेहरबान रहेंगे. 16 जनवरी तक का समय इन राशियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा.
वृष राशि: शनि देव की कृपा से वृष राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इन्हें मेहनत का पूरा फल मिलेगा. पारिवारिक सुख- समृद्धि बढ़ेगी. इस दौरान आप मकान या वाहन खरीद सकते हैं. मेहनत से सभी कार्य सफल होंगे. जो लोग शिक्षा से जुड़े हैं उनके लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं होगा.
वृश्चिक राशि: इस दौरान इन्हें सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. आर्थिक पक्ष बेहतर होगा. आय के स्रोत भी बनेंगे. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा. इस दौरान वृश्चिक राशि पर शनि की विशेष कृपा होगी, हालांकि इसके बाद इन शनि की ढैय्या का प्रकोप शुरू होगा.
मीन राशि: इस दौरान इन्हें शत्रुओं पर विजय मिलेगी. धन लाभ के योग बनें हैं. कार्यस्थल पर हर कोई आपके काम की प्रशंसा करेगा. सेहत संबंधी परेशानी से मुक्ति मिलेगी. जो लोग परीक्षा की तैयारी कर रहें है या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय बहुत बढ़िया है. अच्छी सफलता मिल सकती है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)