शनि देव को कर्मफलदाता कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जब नाराज होते हैं तो मनुष्य के जीवन में दुख और कष्ट का अंबार लग जाता है. यही कारण है कि हर व्यक्ति शनि देव को प्रसन्न रखना चाहता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन सबसे शुभ माना गया है. आज शनि देव की पूजा के लिए शुभ संयोग भी बना हुआ है. कैसे आइए जानते हैं-


26 फरवरी का पंचांग
पंचांग के अनुसार 26 फरवरी 2022, शनिवार का फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी और एकादशी की तिथि का योग बना हुआ है. प्रात: 10 बजकर 42 मिनट तक दशमी की तिथि रहेगी, इसके बाद एकादशी की तिथि प्रारंभ होगी. एकादशी की तिथि को अत्यंत शुभ तिथि माना गया है. एकादशी की तिथि मे पूजा करने से शनि देव विशेष प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं. इसके साथ ही आज सिद्धि योग भी बना हुआ है.


एकादशी की तिथि शुरू हो चुकी है, कल है फाल्गुन मास की 'विजया एकादशी' का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त


किन राशियों पर है शनि की विशेष दृष्टि
वर्तमान समय में 5 राशियों पर शनि की विशेष दृष्टि है.ये राशियां हैं मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि. इनमें से मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या, वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इसके साथ ही जिन लोगों की कुंडली में शनि की महादशा या अंर्तदशा चल रही है, उनके लिए भी आज का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उत्तम है.


शनि के उपाय
मान्यता है कि शनिवार के दिन शमी का पेड़ घर में लगाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसके साथ ही शनिवार के दिन काली वस्तुओं का दान करना भी शुभ माना गया है. इस दिन काले कुत्ते को रोटी भी खिलाना भी अच्छा होता है. शनि मंदिर में शनि देव पर सरसों का तेल चढ़ाने से भी अच्छे फल प्राप्त होते हैं.


ये कार्य करने से नाराज हो जाते हैं शनि महाराज, देते हैं कष्ट
शनि देव जीवन में बुरे फल प्रदान न करें, इसके लिए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए-



  • कभी कमजोर का न सताएं.

  • निर्धन, असहाय लोगों की मदद करें.

  • परिश्रम करने वालों का कभी अपमान न करें.

  • दूसरे के धन का लोभ न करें.

  • निंदा न करें और न सुनें.

  • पशु-पशुओं की सेवा करें.

  • प्रकृति की रक्षा करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


विवाह में देरी, प्रमोशन में बाधा यदि आती हैं ऐसी समस्या तो आपकी की कुंडली में हो सकता है ये खतरनाक दोष


'मंगल' कराता है युद्ध, 26 फरवरी को शनि की राशि मकर में करने जा रहा है प्रवेश


शनि अस्त से अब होने जा रहे हैं उदित, कल से बदल जाएगी शनि की स्थिति, जानें शुभ-अशुभ फल