Shani Dev: वैशाख के महीने में इन कार्यों को करने से शनि होते हैं शांत, साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव होता है कम
Vaishakh Month Start Date: 28 अप्रैल 2021 बुधवार से वैशाख मास प्रारंभ हो चुका है. वैशाख में कुछ कार्यों को करने से शनिदेव को आसानी से प्रसन्न रखा जा सकता है और शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से बचा भी जा सकता है.

Shani Ki dhaiyya: मकर राशि में शनिदेव गोचर कर रहे हैं. शनि का वर्ष 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं है. शनिदेव इस वर्ष सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. वर्तमान समय में शनि श्रवण नक्षत्र में भ्रमण कर रहे हैं. पंचांग के अनुसार 28 अप्रैल 2021 बुधवार से वैशाख मास आरंभ हो चुका है. वैशाख का महीना धर्म-कर्म के लिहाज से बहुत ही श्रेष्ठ और उत्तम माना गया है.
वैशाख मास में भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इसके साथ ही भगवान शिव और ब्रह्मा जी की भी पूजा करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. वैशाख में तीनों देवताओं की एक साथ पूजा करने से जीवन में आने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है और सुख समृद्धि बनी रहती है.
वैशाख मास में नियम और अनुशासन का विशेष महत्व बताया गया है. दिनचर्या को अनुशासित बनाने और नियमों का पालन करने से मन और चित्त शांत रहता है. वैशाख के महीने में स्वच्छता का भी वरियता प्रदान की जाती है. वैशाख में संतुलित और पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही दान आदि का भी विशेष महत्व बताया गया है.
शनि देव को शांत करें
वैशाख मास शनि देव को शांत करने के लिए उत्तम है. वैशाख के महीने में किए गए कार्यों से शनि की महादशा, शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या की अशुभता को दूर किया जा सकता है. वर्तमान समय में मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढे़साती चल रही हैं.
शनि के उपाय
वैशाख के मास में कुछ विशेष कार्यों को करने से शनि देव के साथ अन्य ग्रहों की भी अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है. वैशाख मास में इन कार्यों को करने से शनि देव शांत होते हैं-
- पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी का इंतजाम करें.
- राहगीरों के लिए उपयुक्त स्थान पर प्याऊ स्थापित करें.
- जरूरतमंद व्यक्तियों को अन्न आदि का दान करें.
- कुष्ट रोगियों की सेवा करें.
- काला छाता दान करें.
- दिव्यांग जनों को सेवा और सहयोग प्रदान करें.
- पौधे और वृक्षों की रक्षा करें.
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2021 Date: कब है अक्षय तृतीया? जानें शुभ मुहूर्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

