Shani Dev: शनिवार को शनि देव को प्रसन्न करने के 5 आसान उपाय
Shani Dev: शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए सबसे उत्तम दिन है. इस दिन उपाय करने से शनि प्रसन्न होते हैं.
Shani Dev: शनि देव की कृपा हो तो जीवन की परेशानियां कम हो जाती है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक विशेष ग्रह माना गया है. शनि को कर्मफलदाता भी कहा गया है, यानि शनि मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि को प्रसन्न रखने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है. इस दिन शनि के उपाय करने से शनि प्रसन्न होते हैं.
साढ़े साती और शनि की ढैय्या (Shani sade sati and dhaiya )
जिन लोगों पर शनि की साढे़ साती और शनि की ढैय्या चल रही है. उन लोगों को शनिवार के दिन शनि देव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. शनिवार का दिन शनि देव का प्रिय दिन है. मान्यता है जो भक्त सच्चे मन से इस दिन पूजा, दान आदि का कार्य करता है शनि देव उसे कभी निराश नहीं करते हैं. वर्तमान समय में कर्क राशि और वृश्विक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. वहीं मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है.
शनि कब देते हैं अशुभ फल (Shani Ki Drishti Ka Fal)
शनि विशेष परिस्थितियों में बेहद खराब फल देते हैं. शनि को यदि प्रसन्न रखना है तो कभी भी ऐसे काम नहीं करने चाहिए जो नियम के खिलाफ हों. नियम तोड़ने वालों को शनि कठोर दंड प्रदान करते हैं. क्योंकि शनि को कलियुग का दंडाधिकारी भी कहा जाता है. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही शुभ माना गया है. इस दिन शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं इसके साथ ही काली उड़द, छाता, जूता और सरसों का तेल आदि दान करने से शनि प्रसन्न होते हैं. शनि उन लोगों से भी प्रसन्न रहते हैं जो कमजोर लोगों की मदद करते हैं, परिश्रम करने वालों का सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें-
ये 3 राशि के लोग शेयर नहीं करते अपनी बातें, इस वजह से झेलते हैं नुकसान