Shani Dev: शनि देव अब चलेंगे उल्टी चाल, 141 दिनों के लिए शनि वक्री रहेंगे, इन राशियों की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें
Shani Vakri 2021: मकर राशि में विराजमान शनि देव अब वक्री होने जा रहे हैं. यानि शनि देव अब उल्टी चाल चलने वाले हैं. शनि वक्री होने से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन ये 5 राशियां सबसे अधिक प्रभावित होंगी.
![Shani Dev: शनि देव अब चलेंगे उल्टी चाल, 141 दिनों के लिए शनि वक्री रहेंगे, इन राशियों की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें Shani Dev Capricorn Saturn Retrograde 2021 Take These Remedies Having Mithun Rashi Gemini Libra Sagittarius And Aquarius Sign Shani Dev: शनि देव अब चलेंगे उल्टी चाल, 141 दिनों के लिए शनि वक्री रहेंगे, इन राशियों की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/22/d2bf61fcfe5cadd8d0ccae83f97c604f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Sade Sati And Shani Dhaiya: शनि वक्री होने जा रहे हैं. पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव 23 मई 2021 से वक्री हो रहे हैं. वक्री होने पर शनि पीड़ित हो जाते हैं और जिस कारण शनि देव शुभफल नहीं दे पाते हैं.
शनि वक्री कब होंगे
23 मई 2021 रविवार को दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर शनि देव वक्री होंगी.
शनि मार्गी कब होंगे.
11 अक्टूबर 2021 सोमवार को प्रात: 07 बजकर 48 मिनट पर शनि देव वक्री से मार्गी होंगे. शनिदेव कुल 141 दिनों तक वक्री रहेंगे.
शनि कब करेंग राशि परिवर्तन
शनिदेव इस वर्ष यानि 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं करने जा रहे हैं. शनि देव इस वर्ष सिर्फ नक्षत्र परिर्वतन करेंगे. शनि ने 22 जनवरी को वर्ष का प्रथम नक्षत्र परिवर्तन किया था. शनि इस समय श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. शनि 2023 तक मकर राशि में ही रहेंगे. 30 अप्रैल 2022 से 9 जुलाई 2022 तक शनि देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि वाले रहें सावधान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती बनी हुई है. इसलिए इन 5 राशियों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
शनि के उपाय
शनि देव को प्रसन्न रखने के लिए सर्वप्रथम किसी भी प्रकार का गलत कार्य न करें. शनिवार को शनि देव से जुड़ी वस्तुओं का दान करें. शनि देव भगवान शिव, भगवान कालभैरव और हनुमान जी की पूजा से प्रसन्न होते हैं.
शनि का मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)