Mulank 8: इस समय शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि देव आज वक्री हो रहे हैं, यानि आज से शनि कुंभ राशि में उल्टी चाल चलेंगे. आज यानि 17 जून को शनि वक्री हो रहे हैं. मूलांक 8 के देवता हैं शनि देव, 8 मूलांक के स्वामी हैं शवि देव महाराज. शनि देव न्याय प्रिय देवता हर किसी को उसके कर्म के हिसाब से फल देते हैं.
8 मूलांक जिसका होता है उसपर शनि देव की विशेष दृष्टि होती है. जिस किसी का जन्म 8, 17, 26 तारीख को होता है उनका अंक 8 होता है. आज की तारीख बहुत मायने रखती है यानि 17 का अर्थ हुआ 1+7=8, जो हुआ शनि का अंक. 8 अंक शनि ग्रह का अंक होता है.
जिसके भी जीवन से अंक 8 जुड़ा होता है उसपर शनि का प्रभाव होता है. इसके दोनों मायने हैं यानि शनि की कृपा भी आप पर बन सकती है या हो सकता है शनि की बुरी नजर आप पर हो. इस बात को कहने के दोनों मायने हैं शनि का ये अंक आपको या तो बुलंदियों पर ले जाएगा, या फिर शनि का ये 8 अंक आपको नाकाम बना देगा.
जिस व्यक्ति का मूलांक 8 होता है इन लोगों का अपने काम के प्रति लगाव बहुत ज्यादा होता है. समय का बहुत ध्यान रखते है और अपने काम को समय को करने का संकल्प लेते हैं. अपने काम के पीछे इनकी लगन, मेहनत नजर आती है. अपनी बातों को लेकर बहुत ही स्पष्ट होते है.
- इसीलिए अगर आपका भी जन्म 8, 17, 26 तारीख को हुआ है तो आपको अपना जीवन बहुत सावधानी से बिताना होगा.
- आपकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव बहुत आएंगे जिनको आपको धैर्य से बिताना होगा.
- कई बार आपका दिमाग या आपका व्यवहार कठोर हो जाता है, जिसमें आपको शांति से काम करके की जरुरत है.
- 8 मूलांक वाले लोग धन की बचत करने वाले होते है.
Shani Vakri 2023: 141 दिन शनि चलेंगे उल्टी चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा इसका असर, जानें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.