Shani Dev: शनि एक क्रूर और कठोर हृदय वाले ग्रह हैं. शनि की दृष्टि से लोग घबराते हैं. क्योंकि शनि की दृष्टि से इंसान, असुर यहां तक की देवता भी नहीं बच पाते हैं. एक पौराणिक कथा के अनुसार शनि की दृष्टि के कारण एक बार भगवान शिव को भी देव योनि से पशु योनि में जाना पड़ गया था. यही कारण है कि शनि की अशुभता से बचने का प्रयास करते हैं. 


शनिवार का पंचांग (Panchang 24 December 2022)
पौष यानि पूस का महीना चल रहा है. पंचांग के अनुसार 24 दिसंबर 2022 को शनिवार है. इसी दिन से पौष मास का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो रहा है. इस दिन वृद्धि योग प्रात: 9 बजकर 26 मिनट तक रहेगी. इसके बाद ध्रुव योग प्रारंभ होगा. इसके साथ ही इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहने वाला है.


इन 5 राशि वालों को अवश्य करनी चाहिए शनि देव की पूजा (Shani Sade Sati Dhaiya)
वर्तमान समय में धनु, मकर और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इसके साथ ही मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. इसलिए इन 5 राशि वालों को शनिवार के दिन शनि देव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इसके साथ वे लोग भी शनि देव की पूजा कर सकते हैं,जिनकी कुंडली में शनि कमजोर या अशुभ स्थिति में बैठे हुए हैं.




Horoscope 2023: ये हैं 2023 की लकी राशियां, क्या आप भी हैं इसमें शामिल, यहां देखें


शनि अशुभ कैसे पता लगाएं (Shani Bad Effects)
शनि अशुभ फल दे रहे हैं इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है. जब शनि खराब होते हैं तो इस तरह के जीवन में परिणाम देते हैं-



  • दांपत्य जीवन में कलह और तनाव

  • तलाक की स्थिति

  • जमा पूंजी का नष्ट होना

  • कर्ज बढ़ने लगता है

  • शत्रु परेशान करते हैं

  • जेल जाने का भय सताने लगता है

  • परिश्रम का फल नहीं मिलता है

  • जॉब और बिजनेस में बाधाएं आने लगती हैं

  • विवाह में देरी

  • जॉब छूट जाती है, या नौकरी पर खतरा आ जाता है

  • उम्र अधिक दिखने लगती है

  • व्यक्ति को यात्राएं अधिक करनी पड़ती हैं


शनि का उपाय (Shani Upay)
ज्योतिष शास्त्र में शनि को शुभ बनाने और शांत रखने के बारे में बताया गया है. शनि एक न्यायप्रिय ग्रह हैं. शनि को अनुशासन और सच का मार्ग अधिक प्रिय है. इसलिए सबसे पहले जिन लोगों को शनि परेशान कर रहे हैं, वे आपनी लाइफस्टाइल में फौरन बदलाव करें. और प्रत्येक कार्य को समय पर करने का प्रयास करें. इसके साथ ही झूठ बोलना और दूसरों को धोखा देना बंद कर देना चाहिए. इसके साथ ही ये उपाय भी करें-




काले कंबल का दान (Shani Ka Daan)
शनि की कृपा पाने के लिए सबसे आसान उपाय है, काले कंबल का दान. मान्यता है कि शनिवार के दिन सर्दियों में काले कंबल का दान करने से अशुभ से अशुभ शनि भी शुभ फल देने लगते हैं. शनिवार की शाम के बाद काले कंबल का दान करना अच्छा माना गया है. दान करते समय उचित व्यक्ति का चयन करें. दान करते समय दिखावा न करें. शनि देव दिखावे को पसंद नहीं करते हैं. गुप्त दान उत्तम दान माना गया है. 


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Yearly Horoscope 2023: वार्षिक राशिफल, मेष राशि से मीन राशि तक के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानें अपना भविष्यफल