Shani Dev Upay, Sawan Shanivar 2022: सावन का हर शनिवार (Sawan Shaniwar) इन राशि के जातकों के लिए बेहद खास है. शनिवार का दिन शनि देव (Shani Dev) को समर्पित होता है. मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja) करने से शनि देव भक्तों पर प्रसन्न होते हैं. वहीँ सावन का महीना शिव पूजा (Shiva Puja in Sawan) के लिए सर्वोत्तम माना गया है. शनि देव भगवान शिव के परम भक्त और शिष्य माने जाते हैं. ऐसे में सावन का शनिवार भगवान शिव और शनि देव की कृपा पाने के लिए उत्तम दिन है.


इन राशियों के लिए सावन शनिवार है बेहद खास (Sawan Shaniwar special fo Zodaic Sings) 


ज्योतिष के अनुसार शनि वक्री (Shani Vakri) अवस्था में 12 जुलाई को मकर राशि में गोचर कर चुके हैं और वे यहाँ इसी स्थिति में जनवरी 2023 तक रहेंगे. शनि के मकर राशि में गोचर से धनु, मकर व कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है. जबकि मिथुन व तुला राशि वालों पर शनि ढैय्या का प्रभाव है.ऐसे में इन राशि के जातकों को शनिवार के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए ये उपाय करने चाहिए.


सावन शनिवार को करें ये उपाय (Sawan Shaniwar Upay)


मान्यता है कि सावन शनिवार को शनि के उपायों (Shani dev Upay) से शनि देव और भगवान शिव दोनों प्रसन्न होते हैं. इन उपायों से शनि का कुप्रभाव कम होता है.


सावन के किसी भी शनिवार के दिन पास के शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल से शनि देव का अभिषेक करें.


सावन में किसी भी शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के चरों तरफ कच्चा सूत 7 बार लपेटें. इस दौरान मन में भगवान शनि देव का ध्यान करते रहें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि का प्रकोप कम होगा और उन्नति के मार्ग में कोई परेशानी नहीं आएगी.


सावन शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सूर्योदय से पहले और शाम को सूर्यास्त के बाद सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय से शनि देव और भगवान शिव दोनों प्रसन्न होते है तथा शनिदोष से मुक्ति मिलती है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.