Shani Dev: शनि देव की इन लोगों पर रहती है हमेशा कड़ी नजर, सावधानी हटी दुर्घटना घटी
Shani Dev: शनि की नजर से कोई नहीं बच सका. देवता, असुर और क्या भूतप्रेत. शनि की नजर सब पर रहती है. खासतौर पर उस पर जो शक्तिशाली और धनवान होकर भी गलत काम करता है.
Shani Dev: शनि क्या हैं. शनि का दर्शन क्या है? जिसने कलियुग में ये जान लिया उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. शनि कर्म हैं. शनि परिश्रम हैं और शनि ही न्यायपीठ हैं. जीवन में कर्म बिना और परिश्रम के बगैर कुछ भी नहीं मिलता है. जब व्यक्ति को सफलता मिलने लगती है तो अक्सर वह मार्ग से भटकने लगते है. यहीं पर शनि आपको न्याय, नियम और अनुशासन का महत्व पाठ पढ़ाने आते हैं.
मेहनतकश लोगों का सदैव सम्मान करना. जो लोग बुंलदी की सीढ़ियां चढ़ते हैं वे अक्सर नींव के पत्थर को भुल जाते हैं. जिस पर संपूर्ण इमारत खड़ी है. यहीं से शनि (Shani) का असली खेल शुरू हो जाता है.
शनि देव (Shani Dev) यानि कर्मफलदाता. शनि न्याय प्रिय हैं. इसलिए जब बात निर्णय की आती है तो शनि सक्रिय हो जाते हैं. शनि किन लोगों को माफ नहीं करते हैं. ये जानते हैं-
दूसरों के अधिकारों का कभी दमन न करें
शनि से बचना है तो अपना बुरा वक्त इंसान को कभी नहीं भूलना चाहिए. जो लोग धन आने पर अहंकार में डूब जाते हैं और धन का रूतबा बेवजह दिखाते हैं, अपने नीचे कार्य करने वाले दीन-हीन और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सताने लगाते हैं और उनके हक को मारने लगते हैं. वे शनि की नजरों में आ जाते हैं. इसके साथ इन बातों का विशेष ध्यान रखें-
- गरीबों की न सताएं
- कमजोर लोगों पर व्यर्थ अपनी शक्ति का प्रर्दशन नहीं करना चाहिए
- महिलाओं और बच्चों को हानि नहीं पहुंचानी चाहिए
- दूसरों का धन हड़पने का विचार नहीं करना चाहिए
- बुराई करने से बचना चाहिए
- किसी के अहसान को नहीं भूलना चाहिए
- लोगों की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए
- नियम, कानून का पालन करना चाहिए
- दिखावे से दूर रहे, किसी को नीचा दिखाने के लिए शो ऑफ नहीं करना चाहिए
शनि की अदालत में क्या राजा और क्या रंक
शनि न्यायधीश हैं. उनकी अदालत में क्या राजा और क्या रंक सभी बराबर है. गलती की सजा वे देकर ही मानते हैं. जो लोग पद, प्रतिष्ठा पाने के बाद इसका दिखावा करने लगते हैं. वे समय आने पर शनि के कठोर दंड को भोगते हैं. शनि की महादशा, शनि की साढ़े साती (Sade Sati), ढैय्या और शनि राशि परिवर्तन (Shani Gochar) के दौरान व्यक्ति को जेल की हवा खानी पड़ती है. धन नष्ट हो जाता है. संबंध खराब हो जाते हैं. अपने भी पराए हो जाते हैं.
शनि से घबराएं नहीं, इनके दर्शन को जानें
शनि (Shani Dev) का मकसद सजा देना ही नहीं है बल्कि आपको सही और गलत का भेद बताना है. जो लोग इस बात को समझ जाते हैं और गलत कार्यों से तौबा कर लेते हैं. शनि उन्हें माफ करने के साथ साथ शुभ फल भी प्रदान करते हैं. इसलिए कभी भी गलत कार्यों को नहीं करना चाहिए. सभी का आदर सम्मान करें और किसी की भावनाओं को आहत न करें. दूसरों की मदद के लिए सदैव आगे रहने वालों को शनि देव अपना आशीर्वाद अवश्य देते हैं. ऐसे लोगों पर शनि महाराज जब फिदा होते हैं तो दुनिया की हर मुश्किल आसान हो जाती है.
यह भी पढ़ें- शनि ही कर्मों का हिसाब करेंगे, कोई कुछ भी कर ले सजा तो मिलकर ही रहेगी