Shani Dev: सावन के पहले शनिवार को शनि देव की पूजा का है विशेष योग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत
Shani Dev: मकर राशि (Capricorn) में शनि देव गोचर कर रहे हैं. वर्तमान समय में शनि वक्री (Shani Vakri 2021) हैं. सावन (Sawan 2021) शनिवार को शनि देव की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है.
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: शनि देव की पूजा का 31 जुलाई 2021, शनिवार को विशेष संयोग बन रहा है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. शनि देव भगवान शिव के भक्त और उपासक हैं. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शनिवार के दिन पूजा करने से शनि देव शांत होते हैं. जिन लोगों पर शनि की दशा, शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या चल रही है, उन लोगों को शनिवार के दिन शनि देव की विशेष पूजा करने की सलाह दी जाती है.
5 राशियों पर शनि की दृष्टि है (Shani Ki Drishti)
ज्योतिष गणना के अनुसार मिथुन राशि, तुला राशि पर शनि की ढैय्या. धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रहीर है. इसलिए शनि को शांत रखना इन राशियों के लिए महत्वपूर्ण है.
शनि के अशुभ प्रभाव (Shani Ke Ashubh Prabhav)
शनि देव जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति का जीवन बाधा, परेशानी और आर्थिक संकटों से घिर जाता है. इसके साथ ही रोग में भी वृद्धि होती है. शनि अशुभ होने पर दांपत्य जीवन और लव रिलेशनशिप को प्रभावित करते हैं. कभी कभी शनि तलाक की भी स्थिति बनाते हंै.
सावन का महीना (Sawan 2021)
25 जुलाई से सावन का महीना आरंभ हो चुका है. 26 जुलाई को सावन का सोमवार है. सावन में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. 31 जुलाई को शनिवार है. सावन में शनिवार की पूजा, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उत्तम मानी गई है. विशेष बात ये है कि इसी दिन कालाष्टमी भी है. इस दिन भगवान कालभैरव की पूजा की जाती है. भगवान कालभैरव, शिव जी के ही अवतार है. इसदिन भगवान कालभैरव की पूजा करने से भी शनि देव शांत होेते हैं.
शनि के उपाय (Shani Ke Upay )
शनि को शांत करने के लिए शनिवार को इन उपायों को करना चाहिए-
- शनि चालीसा का पाठ करें
- शनि मंत्रों का जाप करें.
- शनि आरती का पाठ करें.
- शनि देव को सरसों को तेल चढ़ाएं.
- काले तिल और अनाज का दान करें.
Shani Dev: सावन का पहला शनिवार, मकर और कुंभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय, शनिदेव होंगे शांत