Shani Gochar 2023: साल 2023 में इन राशियों को मिलेगी साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति, लेकिन इन राशियों की बढ़ जाएगी मुश्किलें
Shani Trasist 2023: नए साल 2023 में शनि देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इससे कई राशियों को शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी, तो वहीं कुछ राशियों पर साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव बना रहेगा.
Shani Gochar 2023 Sade Sati And Dhaiya: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय शनि देव मकर राशि में मार्गी अवस्था में हैं. 23 अक्टूबर 2022 को शनि इस राशि में मार्गी हुए थे. अब शनि देव अगले साल यानी 2023 में 17 जनवरी को रात्रि 08:02 मिनट में मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
शनि देव के इस राशि परिवर्तन के प्रभाव से एक तरफ जहां कई राशियों को इसका लाभ मिलेगा तो वहीं कुछ राशि वाले जातकों पर अगले साल भी शनि की साढ़े साती और ढैय्या बनी रहेगी. ऐसे में कुछ राशि वाले जातकों को 2023 में भी शनि का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. जानते हैं नए साल में शनि देव का गोचर किन राशियों के लिए होगा शुभ और किन राशियों को झेलना पड़ सकता है कष्ट.
2023 में ये राशियां होगी साढ़े साती और ढैय्या से मुक्त
- ज्योतिष के अनुसार शनि देव के गोचर से अगले साल धनु राशि वाले जातक पूरी तरह से साढ़े साती से मुक्त हो जाएंगे.
- तुला और मिथुन राशि के जातकों को भी शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.
2023 में इन राशियों पर बनी रहेगी साढ़े साती और ढैय्या
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इससे इस राशि पर लंबे समय तक साढ़े साती बनी रहेगी. इस राशि में शनि की साढ़े साती 24 जनवरी 2022 से चल रही है जोकि 03 जून 2027 को समाप्त होगी.
- मीन राशि पर भी साढ़े साती बनी रहेगी. इस राशि में 29 अप्रैल 2022 को साढ़े साती शुरू हुई थी जो 17 अप्रैल 2030 को समाप्त होगी.
- कुंभ राशि में 24 जनवरी 2020 को साढ़े साती शुरू हुई थी, जोकि 23 फरवरी 2028 को खत्म हो जाएगी.
- कुंभ राशि में शनि देव के गोचर करते ही कर्क और वृश्चिक राशि की ढैय्या शुरू हो जाएगी.
क्या है शनि की साढ़े साती और ढैय्या
ज्योतिष में बताया गया है कि व्यक्ति के जीवन में शनि की साढ़े साती के तीन चरण होते हैं. वहीं ढैय्या का प्रभाव ढाई साल का होत है. शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रभाव जिन राशियों पर पड़ता है उन्हें शारीरिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ता है. हालांकि ज्योतिष में शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव को कम करने के उपायों के बारे में भी बताया है.
ये भी पढ़ें: Shani Dev: चाहते हैं शनि देव न करें अनिष्ट तो भूलकर भी न करें ये काम, कर देते हैं सर्वनाश
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.