Shani Dev: बाल झड़ने के साथ यदि मिलने लगे ये संकते तो जान लें शनि देव देने वाले हैं बड़ा कष्ट
Shani Dev: शनि के प्रकोप से स्वयं भगवान भोलेनाथ भी नहीं बच पाए थे. ये संकेत मिलने पर समझ लेना चाहिए कि अब शनि नाराज हैं और बुरे फल देने वाले हैं.
Shani Dev : ज्योतिष शनि देव को एक क्रूर ग्रह माना गया है. भगवान शिव ने स्वयं शनि देव को सभी ग्रहों को न्यायाधीश की उपाधि प्रदान की है. यही कारण है कि शनि को कर्मफलदाता भी कहा जाता है. शनि कलियुग के दंडाधिकारी भी है. यानि मनुष्य के कर्मों का फल शनि देव द्वारा ही दिया जाता है. मनुष्य को यदि ये संकेत मिलने लगें तो समझ लेना चाहिए शनि देव नाराज हैं-
शनि ग्रह खराब हो तो क्या होता है?
मान्यता है कि शनि जब नाराज या अशुभ हो जाते हैं तो शरीर के बाल बहुत तेजी से झड़ने लगते हैं. बालों का झड़ना कहीं न कहीं शनि के कमजोर होने की स्थिति को दर्शाता है. इसलिए यदि बाल झड़ने लगें तो शनि के उपास आरंभ कर देने चाहिए.
समय से पहले दांतों का कमजोर होना
समय से पहले यदि दांत कमजोर होने लगें, ये दर्द देने लगें और इनकी सुदंरता में कमी आने लगे तो ये संकेत भी शनि के कमजोर होने का है. इसे तुरंत गंभीरता से लेना चाहिए शनिवार को शनि की पूजा प्रारंभ कर देनी चाहिए.
आंख कमजोर होना
आंखों से से भी शनि का संबंध बताया गया है. यदि आंख की दृष्टि कमजोर होने लगे तो समझ लेना चाहिए कि शनि देव अब खराब फल देने वाले हैं. समय रहते ही शनि की पूजा आरंभ कर देनी और शनिवार के दिन शनि का दान करना चाहिए.
शनि के उपाय
शनि देव को प्रसन्न रखने के लिए इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए -
- निर्धन, कमजोर, परिश्रम करने वालों को कभी न सताएं. जहां तक हो इनकी मदद करें, इनका सहारा बनें. ऐसा करने से शनि बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं.
- मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि की अशुभता में कमी आती है. इस दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ लाभकारी साबित होता है.
- शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन शनि मंदिर में शनि की पूजा करें और सरसों के तेल, काली उड़द आदि का दान करें.
राशिफल 14 जून: मेष को गुस्सा और तुला राशि वालों को खर्चों पर काबू रखना होगा, जानें राशिफल
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.