Shani Sade Sati 2022: नया साल आने में अब अधिक समय शेष नहीं बचा है. नये साल को लेकर लोगों की कई उम्मीदें रहती हैं. हर कोई चाहता है कि उसका आने वाला समय अच्छा रहे. उसे हर काम में सफलता मिले. ज्योतिष अनुसार साल 2022 कुछ राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आने वाला है. क्योंकि इन राशि वालों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी. तो वहीं कुछ लोगों के लिए ये साल परेशानियों भरा साबित होने वाला है. क्योंकि इन पर शनि की नजर रहेगी. जानिए 2022 में क्या रहेगी शनि की चाल?


शनि 2022 में करीब ढाई साल बाद अपनी राशि बदलेंगे. शनि का ये राशि परिवर्तन होने जा रहा है 29 अप्रैल 2022 में. इस दौरान शनि मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे. जिससे धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. तो वहीं मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी. इसके अलावा शनि ढैय्या की बात करें तो वो कर्क और वृश्चिक वालों पर शुरू होगी. वहीं मिथुन और तुला वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी.


2022 में ही शनि 12 जुलाई को वक्री अवस्था में मकर राशि में फिर से गोचर करने लगेंगे और 17 जनवरी 2023 तक इस राशि में रहेंगे. शनि की इस चाल से धनु राशि वालों पर फिर से शनि साढ़े साती का प्रभाव पड़ने लगेगा. वहीं मीन वालों को कुछ समय के लिए इससे राहत मिल जाएगी. इसके अलावा मिथुन और तुला वाले फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे. तो कर्क और वृश्चिक जातकों को शनि ढैय्या से राहत मिलेगी. 2022 में शनि 5 जून को वक्री होंगे और 23 अक्टूबर को मार्गी. शनि के वक्री होने की अवधि 141 दिन की होगी. 


2022 में शनि की दो बार चाल बदलने से मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर शनि का साया रहेगा. वहीं मेष, वृषभ, सिंह और कन्या राशि के जातक शनि के प्रकोप से पूरी तरह मुक्त रहेंगे.


यह भी पढ़ें: