Shani Dev: कुंभ राशि में शनि देव कब तक रहेंगे? अगले ढाई साल तक बढ़ाएंगे इन लोगों की परेशानी
Shani Dev Upay: शनि देव की कृपा से इंसान रंक से राजा बन जाता है. शनि देव के आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम भी बनने लगते हैं. वहीं शनि की अशुभ स्थिति जीवन में कठिनाईयां बढ़ाती है.
Shani Dev In Kumbh Rashi: शनि ग्रह को एक क्रूर ग्रह माना जाता है जो लोगों को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. इसलिए इसे कर्म कारक ग्रह कहा जाता है. इसे मकर और कुंभ राशि का स्वामित्व प्राप्त है. यह सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. शनि देव एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं. शनि इस समय कुंभ राशि में हैं. आइए जानते हैं कि शनि देव कुंभ राशि में कब तक रहेंगे और इस दौरान किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए.
शनि देव की चाल
शनि देव 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर गए थे. अब वो 30 मार्च 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. इसके बाद गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे. हालांकि 17 जून से शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था में हैं और 04 नवम्बर 2023 तक शनि कुंभ राशि में वक्री ही रहेंगे. इसके बाद 04 नवम्बर से मार्गी हो जाएंगे. इसके बाद 29 जून 2024 से 14 नवम्बर 2024 तक शनि फिर वक्री अवस्था में आ जाएंगे.
इन लोगों की बढ़ेगी परेशानी
शनि की इस चाल से कुंभ राशि वालों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. खासतौर से जिन लोगों पर शनि साढ़े साती चलती है उन्हें जीवन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं जिनमें इनका दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टदायी माना जाता है. जो इस समय कुंभ राशि वालों पर चल रहा है. इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को अगले ढाई साल तक बहुत सतर्क रहना होगा.
शनि के उपाय
कुंभ राशि के लोगों को हर मंगलवार और शनिवार हनुमान जी को बूंदी के लड्डू चढ़ाना चाहिए. इस राशि के लोगों को हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. आपको हर अमावस्या कुष्ठ रोगियों को भोजन कराना चाहिए. जरूरतमंदों को कपड़ें और काले उड़द का दान करें. शाम के समय पीपल के पेड़ में जल, दूध, शहद, शक्कर, गुड़, गंगाजल मिश्रित मीठा जल और काले तिल अर्पित करें.
ये भी पढ़ें
इन तीन चीजों की कीमत भविष्य में जरूर चुकानी पड़ती है, जानें गीता के उपदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.