Shani Dev: इन 4 राशि वालों पर शनि देव पड़ रहे हैं भारी, पैदा कर हैं दिक्कतें - जानें क्या है वजह
Shani dev Effect: शनि मकर राशि में वक्री है. इससे इन 4 राशियों (Zodiac Sign) पर शनि का कुप्रभाव है.
Shani dev, Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में शनि ही एक मात्र ऐसे ग्रह हैं, जिन्हें कर्मफल दाता कहा जाता है. ये ही सभी को उनके कर्म के अनुसार फल देते हैं. मान्यता है कि जिस जातक की कुंडली में शनि का दशा ठीक रहती है और उसके ऊपर खुश रहते हैं तो वे ऐसे जातकों की किस्मत बदल देते हैं. परंतु जिनकी कुंडली में शनि देव अच्छी स्थिति में नहीं होते हैं. उनके जीवन में संकट खड़ा हो जाता है. इसलिए वे शनि देव को प्रसन्न करने के लिए तरह –तरह के उपाय करते हैं. शनिवार को व्रत रखते हुए शनि देव की पूजा-पाठ करते हैं.
ज्योतिष के अनुसार, शनि देव मकर राशि में वक्री हैं. इस वजह से मिथुन, तुला, धनु और मकर राशि वालों का समय समस्याओं से भरा है क्योंकि इन राशियों पर शनि देव की बुरी नजर है. इसलिए इस समय इन्हें सावधान रहना चाहिए.
मिथुन राशि: मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. इस समय इन्हें धन, नौकरी, सेहत और व्यापार में हानि हो सकती है.
तुला राशि: तुला राशि वालों पर भी शनि की ढैय्या चल रही है. इस दौरान इन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी. तभी सफलता की उम्मीद करें. इनके कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है.
धनु राशि: धनु राशि पर साढ़े साती चल रही है. इन्हें इस दौरान किसी भी अहंकार से बचना चाहिए. सेहत पर ध्यान रखें अन्यथा बीमार हो सकते हैं.
मकर राशि: मकर राशि के स्वामी खुद शनि देव ही हैं. इस समय शनि देव स्वराशि मकर में वक्री है. शनि के वक्री होने की स्थिति में मकर राशि के जातकों के कार्यों में देरी हो सकती है. इस दौरान इन्हें धन हानि हो सकती है.
शनि देव के उपाय
- शनिवार को भगवान शनि देव को प्रसन्न रखने के लिए व्रत रखना चाहिए.
- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए. पीपल की पूजा करनी चाहिए और सुबह शाम दीपक जलाना चाहिए.
- रोटी पर सरसों का तेल लगा कर काले कुत्ते को खिलाएं, इससे शनि का प्रकोप कम होगा और आपको कार्य में सफलता प्राप्त होगी.
Vidur Niti: इन गुणों से संपन्न इंसान होते हैं सच्चे ज्ञानी, हर कोई इनके सामने हो जाता है नतमस्तक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.