Shani Dev: शनि देव अभी किस राशि में गोचर कर रहे हैं, ये कब तक रहेगें और किन राशियों को इनसे रहना होगा सावधान
Shani Dev: दंडकारी कहे जाने वाले शनि देव लोगों के कर्म को देखते हैं और फल देते हैं. जानें इस समय समय किस राशि में विराजमान हैं, कब तक रहेंगे इस राशि में, शनि का अगला गोचर कब?
Shani Dev: सूर्य (Surya Dev) पुत्र शनि देव (Shani Dev) न्याय के देवता हैं, जो लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं.
न्याय के देवता शनि देव हर ढाई साल में अपना राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करते हैं.
इस समय शनि देव (Shani Dev) कुंभ राशि (Aquarius) में विराजमान हैं. कुंभ राशि शनि देव की स्वराशि है.
शनि देव कुंभ राशि में 17 जनवरी 2023 को आए थे. साल 2024 में शनि का कोई राशि परिर्वतन नहीं है. शनि ग्रह का अगला राशि परिवर्तन 29 मार्च, 2025 में होगा.
साल 2025 में शनि देव कुंभ (Aquarius) राशि से निकलकर मीन राशि (Pisces) में गोचर करेंगे. मीन राशि में शनि करीब ढाई साल तक रहेंगे. इसके बाद साल 2027 में शनि अपना राशि परिवर्तन करेंगे.
शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiyaa)
- इस समय शनि के कुंभ राशि में होने से वृश्चिक और कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiyaa) रहेगी.
- शनि की ढैय्या ढाई साल की होती है. यानि ढाई साल तक वृश्चिक और कर्क राशि वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
- अगले साल वृश्चिक और कर्क राशि वालों को कोई भी काम बहुत संभल कर करना चाहिए. इन दोनों राशि वालों को वाहन चलाते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी काम को मन लगाकर, तभी उचित परिणाम मिलेगा.
शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sadesatti)
- कुंभ राशि में शनि के होने की वजह से शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sadesatti) इस समय मकर, कुंभ और मीन राशि पर चल रही है.
- शनि की साढ़ेसाती की वजह से इन राशियों को मानसिक रुप से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
- इन तीनों राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती की वजह से टेंशन (Tension)में रह सकती है.
- इस दारौन आर्थिक, शारीरिक कष्ट से दिक्कत हो सकती है.
- साढ़ेसाती के दौरान शनिदेव व्यक्ति को उसी प्रकार निखारता है जिस प्रकार एक कुम्हार मिट्टी को निखारते हुए उसे एक सुंदर बर्तन का रूप दे देता है.
ये भी पढ़ें
आने वाले 6 महीने इन राशियों के लिए होने जा रहे हैं विशेष, लाइफ में छा जाएंगी खुशियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.