Shani Dev: शनि इस वर्ष नहीं अगले वर्ष इस डेट को करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगी राहत
Karmaphal Data Shani: मकर राशि में विराजमान शनि (Shani Dev) का इस वर्ष यानि 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं हैं, लेकिन वर्ष 2022 में शनि मकर राशि (Capricorn) से कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश करेंगे.
![Shani Dev: शनि इस वर्ष नहीं अगले वर्ष इस डेट को करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगी राहत Shani Dev Is Going To Change Zodiac On 29 April 2022 Karmaphal Data Shani Transit In Capricorn In 2021 Shani Dev: शनि इस वर्ष नहीं अगले वर्ष इस डेट को करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगी राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/4f995f89663a74c7eac22c838b7baa86_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: कर्म फल दाता शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में दंडाधिकारी यानि न्याय करने वाला बताया गया है. शनि को न्याय को देवता भी कहा गया है. शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति क जीवन मुसीबतों से भर देते हैं. व्यक्ति धनवान से कंगाल हो जाता है, व्यापार और जॉब में हानि का सामना करना पड़ता है. रोग घेर लेते हैं. दांपत्य जीवन में तनाव और कलह की स्थिति बना देते हैं, कभी कभी तलाक की भी नौबत आ जाती है. शनि अशुभ होने पर लव रिलेशनशिप को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
मकर राशि में वर्तमान समय में शनि देव गोचर कर रहे हैं. शनि का राशि परिवर्तन अहम माना गया है. लेकिन शनि की चाल बहुत ही धीमी होने के कारण एक ग्रह से दूसरे ग्रह में जाने पर शनि लगभग ढाई वर्ष का समय लेते है. इसीलिए शनि का प्रभाव लंबे समय तक जातक पर रहता है. इस वर्ष यानि 2021 में शनि देव कोई राशि परिवर्तन नहीं कर रहे हैं.
शनि राशि परिवर्तन 2022 (Shani Transit In 2022)
पंचांग के अनुसार शनि 29 अप्रैल 2022 को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस दिन वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस दिन मासिक शिवरात्रि का पर्व भी है. इस दिन शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
शनि राशि परिवर्तन- राशिफल (Horoscope)
शनि का राशि परिवर्तन मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा. यानि सभी 12 राशियां इस राशि परिवर्तन से प्रभावित होने जा रही है. वर्तमान समय में शनि की ढैया मिथुन और तुला राशि पर चल रही है, वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इन राशियों को धन, सेहत, जॉब और करियर के मामले में कुछ राहत मिल सकती है. नियम और अनुशासन का पालन करें. मेष, कर्क, वृश्चिक राशि वाले गलत कार्यों से दूरी बनाकर रखें. वृष, सिंह, कन्या, और मीन राशि वाले सेहत का ध्यान रखें. परिश्रम करने वालों का सम्मान करें. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: इन राशियों पर बनी हुई है शनि की साढ़ेसाती, कब मिलेगी इससे मुक्ति, जानें
Chanakya Niti: जीवन में सफलता दिलाती हैं, चाणक्य की ये 10 अनमोल बातें, नहीं खाएंगे कभी धोखा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)