Shani Dev Puja: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित माना गया है. इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. माना जाता है कि इन उपायों से शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं और लोगों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. शनिवार के दिन शमी का पेड़ लगाने और उसकी पूजा करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है. इस पेड़ के पूजन से शनि के कोप से बचाव मिलता है.
शमी के पेड़ के लाभ
- शनि को प्रसन्न के सभी उपायों में शमी के पेड़ से जुड़ा उपाय बहुत कारगर माना जाता है. इस पेड़ के पूजन से शनि की स्थिति शुभ और मजबूत होती है. शमी के पौधे को शनि देव का पौधा कहा जाता है. शनिवार के दिन शनि के पौधे की पूजा करने से कुंडली में मौजूद ग्रह नक्षत्रों की स्थिति भी अच्छी हो जाती है.
- शनिवार के दिन विधिवत तरीके से शनि देव की पूजा करनी चाहिए. इसके लिए इस दिन शनि के पेड़ की जड़ पर जल चढ़ाकर शनि देव की आराधना करनी चाहिए. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.
- शमी के पेड़ का संबंध भगवान शिव से भी है. भोलेनाथ को भी यह पेड़ प्रिय है. शनिवार के दिन शमी के पौधे की पूजा करने से शिव और शनि दोनों की कृपा प्राप्त होती है. इनकी कृपा से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.
- अगर आपकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब चल रही है तो शनिवार के दिन घर में शमी का पौधा लगाएं. इसे आप मुख्य द्वार के दाहिनी ओर भी लगा सकते हैं. कहा जाता है कि शनिवार के दिन घर में शमी का पेड़ लगाने से धन लाभ के योग बनते हैं.
- शनिवार के दिन विधिवत तरीके से शमी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए इसके साथ ही पांच पत्तियां को तोड़कर भगवान शिव को चढ़ाएं। इसके बाद इन्हें अपनी पर्स में रख लें। ऐसा करने से पर्स में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।
- शनिवार के दिन शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. इस उपाय से शनि देव के साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा मिलती है और घर में धन का आगमन होता है.
- शनिवार के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद शमी के पेड़ की जड़ में एक सुपारी और एक रुपए का सिक्का चढ़ा दें. ऐसा करने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है. इस पौधे की जड़ में काली उड़द की दाल चढ़ाने से कर्ज से छुटकारा मिलता है. इसके साथ ही शनि की साढ़े साती और ढैय्या से भी मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़ें
पैरों में कड़ा, रुद्राक्ष की माला, ये हैं भोलेनाथ के 10 शुभ प्रतीक, जानें हर एक का मतलब
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.