Shani Ki Dhaiya: पंचांग के अनुसार 5 जनवरी 2021 को दिन मंगलवार और पौष मास की सप्तमी तिथि है. मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव शांत होते हैं और अशुभ फल देना बंद कर देते हैं.


भगवान शिव का अवतार हैं हनुमान जी
हनुमान जी को भगवान शिव का अंशावतार माना गया है. इसलिए शनि देव हनुमान जी का सम्मान और आदर करते हैं. एक पौराणिक कथा के अनुसार शनि देव को जब अपनी शक्ति पर घमंड हुआ और उन्होंने हनुमान जी को परेशान करने की कोशिश की तो हनुमान जी ने उनका घमंड चकनाचूर कर दिया. तब शनि देव ने हनुमान जी को उनके भक्तों से दूर रहने का वचन दिया. इसीलिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि शांत होते हैं.


घर में शमी का पौधा लगाएं
शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से परेशान हैं तो शनि को शांत करने के लिए घर में शमी का पौधा लगाएं. ऐसी मान्यता है कि शमी का पौधा लगाने से शनि अशुभ फल देना बंद कर देते हैं और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. मंगलवार को इस पौधे की विशेष पूजा करनी चाहिए. कहते हैं कि शमी का पौधा शनि का प्रकोप कम करने के साथ साथ घर के वास्तु दोष को भी दूर करने में सहायक है. शमी पौधे की जड़ को काले कपड़े में लपेटकर अपनी दांए हाथ में बांधने से भी शनि की अशुभता दूर होती है.


इन 5 राशियों पर है शनि की दृष्टि
मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढे़साती चल रही है. इस वर्ष यानि 2021 में शनि को कोई राशि परिवर्तन नहीं हो रहा है. इस वर्ष शनि सिर्फ नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. शनि इस समय मकर राशि में गोचर कर रहे हैं.


मकर राशि में शनि के साथ बुध का गोचर आज
मकर राशि में शनि के साथ आज यानि 5 जनवरी को बुध का गोचर होने जा रहा है. शनि के साथ देव गुरु बृहस्पति पहले से ही मौजूद हैं अब बुध का साथ भी मिलने जा रहा है. बुध का शनि के साथ सभी राशियों को प्रभावित करेगा, लेकिन जो लोग शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से पीड़ित हैं उन पर अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है.


शनि मंत्र का जाप करें
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम:


मंगलवार को हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करें
मंगलवार को हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से भी शनि शांत होते हैं.


शनि देव को चढ़ाएं ये फूल
शनि देव को प्रसन्न करना है तो नीले रंग के पुष्प अर्पित करें. शनि देव को नीला रंग प्रिय है. इसलिए अपराजिता फूल चढ़ाना उत्तम है. इस फूल को शनि देव को चढ़ाने से जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं.


Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति कब है? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, बन रहा है विशेष संयोग


शुक्र गोचर 2021: धनु राशि में शुक्र का प्रवेश, इन राशियों की बढ़ने जा रही हैं परेशानी, धन का होगा व्यय, रोमांस में आएगी कमी