Shani Dev: शनि ऐसे लोगों से हमेशा रहते हैं खुश, नहीं करते हैं परेशान, ये उपाय करने से मिलता है मान-सम्मान
Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक क्रूर ग्रह माना जाता है. इनका स्वभाव सत्य का पालन करने वाला है. इन्हें न्याय का देवता कहा जाता है. इन राशियों पर शनि की विशेष कृपा रहती है.
Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र के 9 ग्रहों में शनि देव का अति महत्व पूर्ण स्थान है. शनि देव अच्छे कर्म करने वाले को अच्छा फल प्रदान करते हैं. गलत करने वाले को शनि कठोर दंड प्रदान करते हैं. क्योंकि शनि कर्मफलदाता भी हैं. मनुष्य के अच्छे बुरे का कामों का हिसाब किताब शनि के ही जिम्मे हैं. इसी कारण शनि भगवान (Shani Dev) को दंडाधिकारी या कलियुग का न्यायाधीश भी कहा जाता है. जिस पर शनि देव की कृपा होती है, उसके जीवन में कभी किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता है. उन्हें हर कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. उनकी हर कामना पूरी होती है. आइये जानें शनि देव किन राशियों से खुश रहते हैं.
तुला राशि है शनि की सबसे प्रिय राशि (Shani in Tula Rashi)
ज्योतिष के मुताबिक़, तुला राशि शनि की प्रिय राशि है. इस राशि के जातकों को शनि दुख और कष्ट प्रदान नहीं करते हैं. तुला राशि वाले यदि दूसरों का भलाई करते हैं, उनकी उन्नति में सहायक बनते हैं तो शनि तुला राशि के जातकों को अप्रत्याशित फल प्रदान करते हैं. शनि की विशेष कृपा से ऐसे लोग जीवन में उच्च पद पाते हैं.
शनि देव इन दो राशि वालों को नहीं करते हैं परेशान (Shani Positive Result )
धनु राशि और मीन राशि वालों को शनि देव परेशान नहीं करते हैं. इस राशि के लोग यदि नियमों का पालन करते हैं और दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं तो शनि देन इन राशि वालों को मान सम्मान और धन भी प्रदान करते हैं.
शनि उपाय
शनि देव की कृपा पाने के लिए ये उपाय बेहद कारगर साबित होंगे.
- शनिवार को शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें
- शनि मंत्र का कम से कम एक माले का जाप करें.
- शाम के समय पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. इसके बाद सरसों के तेल का दीपक जलाकर कम से कम 7 बार परिक्रमा करें.
- मोटे अनाज, लोहा, काला तिल और काले कबंल का जरूरतमंद लोगों को दान करे.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.