Shani Dev Ki Mahima: शनि देव की महिमा है निराली, जिस पर हो जाए उसका बेड़ा पार है, जानें शनि के उपाय
Shani Dev Ki Mahima: शनि देव की महिमा अद्भुत है. शनि के मेहरबान होने पर नईया पार लग जाती है तो नाराजगी पर व्यक्ति का जीवन खस्ता हाल हो जाता है, जानें शनि देव की महिमा पाने के उपाय.
![Shani Dev Ki Mahima: शनि देव की महिमा है निराली, जिस पर हो जाए उसका बेड़ा पार है, जानें शनि के उपाय Shani Dev Ki Mahima Do these daily worship remedies to blessed from Shani Dev Shani Dev Ki Mahima: शनि देव की महिमा है निराली, जिस पर हो जाए उसका बेड़ा पार है, जानें शनि के उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/50b7049a4c52919fdba9720d7457e8631688736061956257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shani Dev Ki Mahima: शनि देव जिस पर मेहरबान हो जाएं उसका जीवन संवर जाता है. उस व्यक्ति को धन, संपत्ति, सुख, मान-सम्मान सब कुछ प्राप्त हो जाता है. उसके जीवन में शांति और सुकून का वास होता है, तरक्की को रास्ता मिलता है. वहीं अगर शनि का अशुभ प्रभाव व्यक्ति की जिदंगी पर दिखे तो जीवन दु:ख और कष्टों से भर जाता है. इंसान की प्रगति रूक जाती है. व्यवसाय में घाटा हो जाता है. घर में कलेश होने लगता है और मान-सम्मान का हनन होता है.
कुछ दैनिक कर्तव्य और आसान उपाय अपनाकर व्यक्ति शनि देव की महिमा आसानी से पा सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय और कर्मों को जिनको अपनाने पर शनि देव की कृपा और आशीर्वाद बना रहेगा.
शनि देव की महिमा कब बनती है-
- जब व्यक्ति सत्य बोलता है और अनुशासित रहता है.
- जब व्यक्ति कमजोर और निर्बल लोगों की खूब सेवा करता है.
- जब व्यक्ति अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा करता.
- जब व्यक्ति लम्बे और फलदार पेड़ लगाता है और पशु-पक्षियों के प्रति भी सद्भाव रखता है.
- जब व्यक्ति शिव, कृष्ण और हनुमान की भक्ति करता है.
- जब व्यक्ति अपने दांत, कपड़े और विचारों को साफ रखता है.
- जब व्यक्ति पराई स्त्री पर बुरी नजर नहीं डालता है.
- जब व्यक्ति रोगियों की सेवा करते हैं.
- जो व्यक्ति गरीब, कमजोर, मजदूरों का शोषण नहीं करता.
इन उपायों से खुश होते हैं शनि बनती है कृपा
- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं.
- शनिवार के दिन काली उड़द के दाल का दान करें.
- काले कुत्ते को रोटी खिलाने से.
- एक बड़े पान के पत्ते पर अपनी उम्र के बराबर काली उड़द के दानों को बहते पानी में प्रवाह करें. ऐसा करने से आप की नकारात्मकता दूर होंगी.
- शनि और हनुमान चालीसा का पाठ करने से, साथ ही शनिवार के दिन दूध या गंगाजल मिश्रित जल में तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से.
ये भी पढें - Sawan 2023 Daan: सावन में ये 5 महादान से संवर जाएगा जीवन, राहु-केतु दोष से लेकर दूर होगी हर परेशानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)