Shani Dev: शनि देव 22 दिन बाद होने वाले है 'वक्री' से 'मार्गी', इन राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां
मकर राशि Capricorn) में शनि (Shani Dev) विराजमान हैं.शनि वक्री (Shani Vakri 2021) होकर मकर राशि में 'गुरु' के साथ हैं.शनि मार्गी (Shani Margi 2021) कब होंगे और किन राशियों को लाभ होगा, जानते हैं.
Mahima Shani Dev Ki, Shani Vakri 2021 Dates, Saturn Retrograde 2021: शनि वक्री होकर वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे है. विशेष बात ये है कि शनि के साथ, गुरु भी विराजमान हैं. शनि के साथ गुरु भी वक्री हैं. यानि वर्तमान समय में मकर राशि में दो बड़े ग्रह एक साथ विराजमान हैं. लेकिन शनि देव अब वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं.
शनि की उल्टी चाल (Shani Vakri 2021)
शनि देव जब वक्री होते हैं तो इसे शनि की उल्टी चाल भी कहते हैं. शनि की वक्री अवस्था सभी ग्रहों में विशेष मानी गई है. मान्यता है कि शनि जब उल्टी चाल यानि वक्री होते हैं तो पीड़ित हो जाते हैं. शनि की उल्टी चाल चलने में बहुत दिक्कत आती है. एक पौराणिक कथा के अनुसार शनि देव पैरों से कमजोर हैं. क्योंकि रावण ने उनके पैरों पर गदा से प्रहार कर दिया था. पैरों से कमजोर होने के कारण शनि देव को उल्टी चाल चलने में बहुत परेशानी होती है.
शनि वक्री से मार्गी कब होंगे? (Shani Margi 2021 Dates)
शनि देव बीते 23 मई 2021 वक्री हुए थे. 22 दिन बाद शनि मार्गी होने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार शनि देव अगले माह यानि 11 अक्टूबर 2021 को वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं. शनि वक्री होने पर कमजोर माने गए हैं, वहीं जब मार्गी होते हैं तो शनि की शक्ति में वृद्धि होती है.
इन राशियों पर शनि की दृष्टि है (Shani Sade Sati)
वर्तमान समय में मिथुन और तुला पर शनि की ढैया. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसलिए इन राशियों पर शनि की सीधी दृष्टि है. शनि के मार्गी होने पर इन राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही उन लोगों को भी ध्यान देन की जरूरत है, जिनकी कुंडली में शनि की महादशा, अंर्तदशा और शनि अशुभ स्थिति में है. मेष, कर्क और कुंभ राशि वालों को कुछ मामलों में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं.
शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
- शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें
- सरसों का तेल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करें.
- परिश्रम करने वालों का सम्मान करें.
- कमजोर लोगों की मदद करें और दान दें.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev: शनि देव वक्री होकर 'श्रवण' नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं, 'शनि' अब कब करेंगे राशि परिवर्तन
Lakshmi Pujan 2021: दिवाली पर कब है लक्ष्मी पूजन, जानें तिथि, डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त