Shani Dev: सितंबर माह का दूसरा दिन, शनि देव को प्रसन्न करने के लिए विशेष है. इस दिन शनिवार का दिन है. शास्त्रों में इस दिन को शनि देव को समर्पित बताया गया है. जिन लोगों पर शनि की बुरी नजर है, उन लोगों के लिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा विशेष लाभकारी मानी गई है. इस दिन क्या करना चाहिए और वे तीन राशियां कौन सी हैं जिन्हे इस दिन विशेष ध्यान रखना है, आइए जानते हैं-

शनि मंत्र जाप: शनि मंत्रों का जाप करना शनि देव को प्रसन्न करने का एक अच्छा तरीका है. इस दिन इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं-

"ॐ शं शनैश्चराय नमः" या "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"

शनि श्राप निवारण: यदि किसी को शनि श्राप का संकेत हो, तो उन्हें शनि देव के प्रति संजीव भक्ति और अच्छे कर्मों का पालन करना चाहिए.

नीलम (Blue Sapphire) रत्न: शनि देव को शुभ करने के लिए, जिन लोगों की कुंडली में शनि की दशा अथवा अंतरदशा हो, वे नीलम रत्न को पहन सकते हैं.

दान और सेवा: शनि देव की प्रसन्नता के लिए गरीबों को दान देना और धार्मिक स्थलों में सेवा करना भी अच्छा होता है. अब, तुला (Libra), मकर (Capricorn), और कुंभ (Aquarius) राशि के व्यक्तियों का राशिफल (horoscope) जानते हैं-

तुला राशि (Libra):

क्षेत्र  राशिफल
आर्थिक (Money Horoscope) आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी.
प्रेम (Love Horoscope) प्रेम और संबंध में सुखमय दिन.
करियर (Career Horoscope) करियर में सफलता की ओर बढ़ेंगे.

मकर राशि (Capricorn):

क्षेत्र राशिफल
आर्थिक (Money Horoscope) आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है.
प्रेम (Love Horoscope) प्रेम संबंध सुखद और स्थिर रहेंगे.
करियर (Career Horoscope) करियर में प्रगति हो सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius):

क्षेत्र  राशिफल
आर्थिक (Money Horoscope) आर्थिक स्थिति में सुखद बदलाव हो सकता है.
प्रेम (Love Horoscope) प्रेम जीवन में खुशियाँ हो सकती हैं.
करियर (Career Horoscope) करियर में सफलता की ओर बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- Astro Tips: नाम का पहला अक्षर बताएगा आपकी सही राशि, यहां जानें हर राशि का स्वभाव

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.